Question :

बिहार की कर्मनाशा नदी जो विन्ध्याचल पहाड़ी से निकलती है किस जगह पर गंगा में मिलती है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) छपरा
D) चौसा

Answer : D

Description :


कर्मनाशा नदी विन्ध्यांचल पहाड़ी से निकलती है तथा बिहार के चौसा नामक स्थान पर गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) गोपालगंज
B) भोजपुर
C) रोहतास
D) सीवान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है?


A) अरब सागर में
B) हिंद महासागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) हिमालय की तराई में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer