Question :

मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल किस दिनांक को हुई थी?


A) 14 अगस्त, 1946
B) 16 अगस्त, 1946
C) 26 अगस्त, 1946
D) 20 अगस्त, 1946

Answer : B

Description :


मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, 1946 ई. को सीधी कार्रवाई दिवस मनाया। मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाही (कार्रवाई) दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल 16 अगस्त, 1946 को हुई।


Related Questions - 1


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 2


अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 4


राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

View Answer

Related Questions - 5


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer