Question :

मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल किस दिनांक को हुई थी?


A) 14 अगस्त, 1946
B) 16 अगस्त, 1946
C) 26 अगस्त, 1946
D) 20 अगस्त, 1946

Answer : B

Description :


मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, 1946 ई. को सीधी कार्रवाई दिवस मनाया। मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाही (कार्रवाई) दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल 16 अगस्त, 1946 को हुई।


Related Questions - 1


बिहार में पटसन उद्योग के कारखाने कहाँ हैं?


A) भागलपुर एवं कटिहार में
B) औरंगाबाद एवं गया में
C) कटिहार एवं समस्तीपुर में
D) पंᵒ चंपारण एवं बांका में

View Answer

Related Questions - 2


पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है ?


A) जैन
B) बौद्ध
C) वैष्णव
D) शैव

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 5


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer