Question :

भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?


A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी

Answer : A

Description :


कागज 7वीं शताब्दी में चीन से भारत में फैल गया। उस समय तक हियुनत्संग 671 ईसा पश्चात् में भारत पहुँचे, कागज का पहले से ही उपयोग किया जा रहा था। युद्ध में चीनी कैदियों ने पहली बार चीन में इस्तेमाल की जाने वाली विधियों के आधार पर लिनन, फ्लेक्स या हेम रैग से कागज बनाने की तकनीक निकाली। हालांकि 12वीं शताब्दी तक कागज का उपयोग व्यापक नहीं था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चरक परियोजना संबंधित है-


A) शिक्षा से
B) एच. आई. वी./एड्स नियंत्रण से
C) प्रदूषण से
D) कृषि

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?


A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस जिले आर्द्र पर्णपाती तराई वन पाये जाते हैं?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) अररिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

View Answer