Question :

भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?


A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी

Answer : A

Description :


कागज 7वीं शताब्दी में चीन से भारत में फैल गया। उस समय तक हियुनत्संग 671 ईसा पश्चात् में भारत पहुँचे, कागज का पहले से ही उपयोग किया जा रहा था। युद्ध में चीनी कैदियों ने पहली बार चीन में इस्तेमाल की जाने वाली विधियों के आधार पर लिनन, फ्लेक्स या हेम रैग से कागज बनाने की तकनीक निकाली। हालांकि 12वीं शताब्दी तक कागज का उपयोग व्यापक नहीं था।


Related Questions - 1


बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer

Related Questions - 3


श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?


A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गैग्नेटाइट पाया कहाँ जाता है?


A) जमुई
B) गया
C) केवल (1) तथा (2)
D) बिहार में नहीं पाया जाता है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer