भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी
Answer : A
Description :
कागज 7वीं शताब्दी में चीन से भारत में फैल गया। उस समय तक हियुनत्संग 671 ईसा पश्चात् में भारत पहुँचे, कागज का पहले से ही उपयोग किया जा रहा था। युद्ध में चीनी कैदियों ने पहली बार चीन में इस्तेमाल की जाने वाली विधियों के आधार पर लिनन, फ्लेक्स या हेम रैग से कागज बनाने की तकनीक निकाली। हालांकि 12वीं शताब्दी तक कागज का उपयोग व्यापक नहीं था।
Related Questions - 1
बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-
A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?
A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र
Related Questions - 3
साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों व केन्द्र शासित क्षेत्रों में बिहार का कौन-सा स्थान है?
A) 35वाँ
B) 31वाँ
C) 30वाँ
D) 28वाँ
Related Questions - 4
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?
A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर
Related Questions - 5
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4