Question :

बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

Answer : C

Description :


1 3 4 2


Related Questions - 1


पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?


A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

View Answer

Related Questions - 3


पटना को अजीमाबाद नाम किसने दिया था?


A) परवेज ने
B) राजकुमार अजीम ने
C) अकबर ने
D) फर्रुखसियर ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?


A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?


A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर

View Answer