Question :

बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

Answer : C

Description :


1 3 4 2


Related Questions - 1


राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?


A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने

View Answer

Related Questions - 4


मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?


A) राजगृह
B) पाटलिपुत्र
C) कन्नौज
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कौन-सी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है-


A) बिहार राज्य निःश्क्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
C) मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer