Question :

बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

Answer : C

Description :


1 3 4 2


Related Questions - 1


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सबसे पुरानी नहर है-


A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?


A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह

View Answer