Question :

बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

Answer : B

Description :


पश्चिमी सोन नहर का उद्गम स्थल टेहरी (डलमियानगर) है। आरा, बक्सर एवं चौसा इस नहर की तीन शाखाएं हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 2


1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्यों में वनों द्वारा घिरी भूमि का क्षेत्र कितना है?


A) 28.76 लाख हेक्टेयर
B) 29.23 लाख हेक्टेयर
C) 30.35 लाख हेक्टेयर
D) 26.24 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?


A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer