Question :
A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर
Answer : B
बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?
A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर
Answer : B
Description :
पश्चिमी सोन नहर का उद्गम स्थल टेहरी (डलमियानगर) है। आरा, बक्सर एवं चौसा इस नहर की तीन शाखाएं हैं।
Related Questions - 1
कौन से राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग बिहार से होकर गुजरता है?
A) 77
B) 19
C) 30
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?
A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594
Related Questions - 3
बिहार राज्य में स्थापित विद्यालय शिक्षा समितियों का निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व नहीं है?
A) 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लड़के-लड़कियों का विद्यालय जाना सुनिश्चित करना
B) विद्यालयों एवं गाँवों की सफाई का कार्य देखना
C) शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना
D) शिक्षकों के सही समय पर विद्यालय पहुंचने पर ध्यान देना
Related Questions - 4
बिहार राज्य में पूर्वी भाग की अपेक्षा पश्चिमी भाग की ढाल-
A) कम है
B) अधिक है
C) बराबर है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-
शासक | उपाधि |
(A) हर्षगुप्त | 1. परमभट्टारक महाराजाधिराज |
(B) कुमारगुप्त | 2. वीर योद्धा |
(C) जीवितगुप्त | 3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि |
(D) आदित्य सेन | 4. महाराजाधिराज |
कूट: A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1