Question :

बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

Answer : B

Description :


पश्चिमी सोन नहर का उद्गम स्थल टेहरी (डलमियानगर) है। आरा, बक्सर एवं चौसा इस नहर की तीन शाखाएं हैं।


Related Questions - 1


बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?


A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च

View Answer

Related Questions - 2


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजनक कहाँ किया गया?


A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की आकृति कैसी है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) विषमकोण
D) वर्गाकार

View Answer

Related Questions - 5


असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?


A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा

View Answer