Question :

बिहार राज्य में प्रमंडल (Division) की कुल संख्या कितनी है?


A) 9
B) 12
C) 101
D) 7

Answer : A

Description :


विभाजन (15 नवंबर, 2000) से पूर्व बिहार में प्रमंडलों की संख्या 13 थी। बिहार में प्रमंडलों संख्या 9 (पटना, मगध, कोसी, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, सारण तथा तिरहुत) है। जिलों की संख्या- 38, अनुमंडलों की संख्या – 101 तथा प्रखंडों की संख्या- 534 है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य सरकार ने किसे भंग कर दिया है?


A) अमीर दास आयोग
B) कृषि बाजार समिति
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?


A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer