Question :

बिहार राज्य में प्रमंडल (Division) की कुल संख्या कितनी है?


A) 9
B) 12
C) 101
D) 7

Answer : A

Description :


विभाजन (15 नवंबर, 2000) से पूर्व बिहार में प्रमंडलों की संख्या 13 थी। बिहार में प्रमंडलों संख्या 9 (पटना, मगध, कोसी, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, सारण तथा तिरहुत) है। जिलों की संख्या- 38, अनुमंडलों की संख्या – 101 तथा प्रखंडों की संख्या- 534 है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य मे त्वरित विकास के द्वारा प्रदेश में नक्सलवाद के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से कौन-सी योजना प्रारंभ किया गया है?


A) सरकार आपके द्वारा योजना
B) बेरोजगारी भत्ता योजना
C) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
D) सभी को अन्न योजना

View Answer

Related Questions - 2


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 4


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

View Answer