Question :

किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

Answer : C

Description :


जुलाई 1857 में लगभग 5000 सैनिकों के साथ कुँवर सिंह ने आरा पर आक्रमण किया। आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों को एक छोटे किले में कैद कर लिया गया, परन्तु उन्हें क्षति नहीं पहुंचाई। आरा को मुक्त करवाने के लिए दानापुर से अंग्रेज एवं सिख सैनिक कैप्टन डनवर के नेतृत्व में आरा पहुँचे। इस समय हुए संघर्ष में कैप्टन डनवर मारा गया एवं बहुत से सैनिक भी मारे गए।


Related Questions - 1


बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?


A) ऋवैदिक काल
B) महाजनपद काल
C) उत्तर वैदिक काल
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

View Answer