Question :

किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

Answer : C

Description :


जुलाई 1857 में लगभग 5000 सैनिकों के साथ कुँवर सिंह ने आरा पर आक्रमण किया। आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों को एक छोटे किले में कैद कर लिया गया, परन्तु उन्हें क्षति नहीं पहुंचाई। आरा को मुक्त करवाने के लिए दानापुर से अंग्रेज एवं सिख सैनिक कैप्टन डनवर के नेतृत्व में आरा पहुँचे। इस समय हुए संघर्ष में कैप्टन डनवर मारा गया एवं बहुत से सैनिक भी मारे गए।


Related Questions - 1


बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ किया गया है-


A) U. G. C के योजना
B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

View Answer

Related Questions - 4


कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?


A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer