Question :

किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

Answer : C

Description :


जुलाई 1857 में लगभग 5000 सैनिकों के साथ कुँवर सिंह ने आरा पर आक्रमण किया। आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों को एक छोटे किले में कैद कर लिया गया, परन्तु उन्हें क्षति नहीं पहुंचाई। आरा को मुक्त करवाने के लिए दानापुर से अंग्रेज एवं सिख सैनिक कैप्टन डनवर के नेतृत्व में आरा पहुँचे। इस समय हुए संघर्ष में कैप्टन डनवर मारा गया एवं बहुत से सैनिक भी मारे गए।


Related Questions - 1


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 2


विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?


A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?


A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) स्थित नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मोतीहारी
D) समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer