किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?
A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर
Answer : C
Description :
जुलाई 1857 में लगभग 5000 सैनिकों के साथ कुँवर सिंह ने आरा पर आक्रमण किया। आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों को एक छोटे किले में कैद कर लिया गया, परन्तु उन्हें क्षति नहीं पहुंचाई। आरा को मुक्त करवाने के लिए दानापुर से अंग्रेज एवं सिख सैनिक कैप्टन डनवर के नेतृत्व में आरा पहुँचे। इस समय हुए संघर्ष में कैप्टन डनवर मारा गया एवं बहुत से सैनिक भी मारे गए।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन है?
A) पश्चिम चम्पारण
B) पूर्वी चम्पारण
C) गया
D) पटना
Related Questions - 2
बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?
A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?
A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?
A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब
Related Questions - 5
राज्य की राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) भारत के गृहमंत्री
D) भारत के मुख्य न्यायाधीश