Question :

किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

Answer : C

Description :


जुलाई 1857 में लगभग 5000 सैनिकों के साथ कुँवर सिंह ने आरा पर आक्रमण किया। आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों को एक छोटे किले में कैद कर लिया गया, परन्तु उन्हें क्षति नहीं पहुंचाई। आरा को मुक्त करवाने के लिए दानापुर से अंग्रेज एवं सिख सैनिक कैप्टन डनवर के नेतृत्व में आरा पहुँचे। इस समय हुए संघर्ष में कैप्टन डनवर मारा गया एवं बहुत से सैनिक भी मारे गए।


Related Questions - 1


झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?


A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%

View Answer

Related Questions - 2


1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?


A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 5


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

View Answer