Question :

किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

Answer : C

Description :


कालाशोक को काकवर्ण भी कहा जाता है। शिशुनाग का उत्तराधिकारी कालाशोक था। इसने मगध की राजधानी को स्थायी रूप से पाटलिपुत्र परिवर्तित कर दिया। इसके पश्चात् पाटलिपुत्र ही मगध की राजधानी रही।


Related Questions - 1


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-


A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?


A) कृषि
B) उद्योग
C) खनन
D) परिवहन

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

View Answer