Question :

किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

Answer : C

Description :


कालाशोक को काकवर्ण भी कहा जाता है। शिशुनाग का उत्तराधिकारी कालाशोक था। इसने मगध की राजधानी को स्थायी रूप से पाटलिपुत्र परिवर्तित कर दिया। इसके पश्चात् पाटलिपुत्र ही मगध की राजधानी रही।


Related Questions - 1


जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?


A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer

Related Questions - 2


चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है?


A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-


A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य

View Answer