Question :

किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

Answer : C

Description :


कालाशोक को काकवर्ण भी कहा जाता है। शिशुनाग का उत्तराधिकारी कालाशोक था। इसने मगध की राजधानी को स्थायी रूप से पाटलिपुत्र परिवर्तित कर दिया। इसके पश्चात् पाटलिपुत्र ही मगध की राजधानी रही।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?


A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-


A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर

View Answer

Related Questions - 3


कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?


A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय

View Answer

Related Questions - 4


महागोविन्द नामक वास्तुकार, जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी का
B) राजगृह राजधानी का
C) पाटलिपुत्र राजधानी का
D) वैशाली राजधानी का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के मुख्य फुटबॉल में कौन शामिल नहीं है?


A) पी. के बनर्जी
B) मेवालाल
C) अरुण झा
D) वांगचुक भुटिया

View Answer