Question :

किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

Answer : C

Description :


कालाशोक को काकवर्ण भी कहा जाता है। शिशुनाग का उत्तराधिकारी कालाशोक था। इसने मगध की राजधानी को स्थायी रूप से पाटलिपुत्र परिवर्तित कर दिया। इसके पश्चात् पाटलिपुत्र ही मगध की राजधानी रही।


Related Questions - 1


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?


A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म

View Answer

Related Questions - 3


शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

View Answer

Related Questions - 4


किस शासक से श्रीलंका के राजा मेघवर्मन् ने गया में एक बौद्ध मठ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी?


A) चन्द्रगुप्त प्रथम
B) अशोक
C) समुद्रगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

View Answer