Question :

मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

Answer : A

Description :


मेगस्थनीज सेल्यूसिड वंश के सेल्युकस प्रथम के चंद्रगुप्त मौर्य के यहाँ राजदूत थे। वह चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में लगभग पाँच साल (302-298 बीसी) रहे थे। उन्होंने "इंडिका" नामक पुस्तक में भारत और चंद्रगुप्त के शासन का एक वृत्तान्त लिखा है।


Related Questions - 1


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?


A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने

View Answer

Related Questions - 5


किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई बिहार राज्य में सर्वाधिक है?


A) N.H. 31
B) N.H. 32
C) N.H. 33
D) N.H. 2

View Answer