Question :

मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

Answer : A

Description :


मेगस्थनीज सेल्यूसिड वंश के सेल्युकस प्रथम के चंद्रगुप्त मौर्य के यहाँ राजदूत थे। वह चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में लगभग पाँच साल (302-298 बीसी) रहे थे। उन्होंने "इंडिका" नामक पुस्तक में भारत और चंद्रगुप्त के शासन का एक वृत्तान्त लिखा है।


Related Questions - 1


बिहार में 'मैजिक लालटेन' का लेवल किस आंदोलन से सम्बन्धित है?


A) 1857 के विद्रोह
B) स्वदेशी आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भेड़-बकरियाँ पालने वाले परिवारों की संख्या प्रतिशत में है-


A) 8%
B) 12%
C) 15%
D) 18%

View Answer

Related Questions - 3


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार मे सिगरेट का संगठित क्षेत्र में कारखाना कहाँ है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer