Question :

मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

Answer : A

Description :


मेगस्थनीज सेल्यूसिड वंश के सेल्युकस प्रथम के चंद्रगुप्त मौर्य के यहाँ राजदूत थे। वह चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में लगभग पाँच साल (302-298 बीसी) रहे थे। उन्होंने "इंडिका" नामक पुस्तक में भारत और चंद्रगुप्त के शासन का एक वृत्तान्त लिखा है।


Related Questions - 1


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?


A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सबसे कम बहुफसली क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?


A) लखीसराय
B) बांका
C) जमुई
D) बक्सर

View Answer