Question :

पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?


A) राय महेंद्र प्रताप
B) फणीन्द्रनाथ घोष
C) मणिन्द्र नारायण राय
D) कृष्णवल्लभ सहाय

Answer : C

Description :


इसकी स्थापना 1927 ई. में मणिन्द्र नारायण राय ने फूलन प्रसाद वर्मा के सहयोग से किया था। इस संघ में सक्रिय योगदान देने वालों में कृष्ण सहाय, बृजनंदन प्रसाद इतयादि प्रमुख थे।


Related Questions - 1


राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?


A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?


A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?


A) ग्राम
B) प्रखण्ड
C) अनुमण्डल
D) जिला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में कैन्टानमैन्ट बोर्ड की व्यवस्था किस जगह की जाती है?


A) पुलिस स्टेशन
B) मिलिटरी स्टेशन
C) विधान भवन
D) जिला परिषद्

View Answer