Question :

पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?


A) राय महेंद्र प्रताप
B) फणीन्द्रनाथ घोष
C) मणिन्द्र नारायण राय
D) कृष्णवल्लभ सहाय

Answer : C

Description :


इसकी स्थापना 1927 ई. में मणिन्द्र नारायण राय ने फूलन प्रसाद वर्मा के सहयोग से किया था। इस संघ में सक्रिय योगदान देने वालों में कृष्ण सहाय, बृजनंदन प्रसाद इतयादि प्रमुख थे।


Related Questions - 1


कौन से राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग बिहार से होकर गुजरता है?


A) 77
B) 19
C) 30
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer

Related Questions - 3


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer