Question :

किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

Answer : C

Description :


एरियन ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न 'एकबेतना' कर सकते हैं। चंद्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के अवशेष पटना के समीप कुम्भ्रहार गांव से मिले हैं। जो 80 स्तंभों वाले विशाल भवन के अस्तित्व का संकेत देते हैं। इसे खोजने का श्रेय स्पूनर को है।


Related Questions - 1


जय प्रकाश दिवस कब मनाया गया था?


A) जनवरी 1946 में
B) फरवरी 1946 में
C) मार्च 1946 में
D) अप्रैल 1946

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ग्रामसभा के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम जनसंख्या होनी चाहिए-


A) 250
B) 500
C) 750
D) 1000

View Answer

Related Questions - 4


पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कब होमरूल लीग स्थापित किया गया था ?


A) 16 दिसम्बर 1916
B) 16 दिसम्बर 1918
C) 16 दिसम्बर 1919
D) 15 दिसम्बर 1915

View Answer