Question :

किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

Answer : C

Description :


एरियन ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न 'एकबेतना' कर सकते हैं। चंद्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के अवशेष पटना के समीप कुम्भ्रहार गांव से मिले हैं। जो 80 स्तंभों वाले विशाल भवन के अस्तित्व का संकेत देते हैं। इसे खोजने का श्रेय स्पूनर को है।


Related Questions - 1


प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

View Answer

Related Questions - 2


महानंदा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मनिहारी से थोड़ा पूरब
B) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम
C) जमुई के पास
D) भागलपुर के पास

View Answer

Related Questions - 3


देश की स्वतन्त्रता के समय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे?


A) सर एडवर्ड चामियार
B) सर थॉमस रो
C) सर सैदय फजल अली
D) सर क्लिफर्ड मोहन अग्रवाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है ?


A) जैन
B) बौद्ध
C) वैष्णव
D) शैव

View Answer