Question :

किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

Answer : C

Description :


एरियन ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न 'एकबेतना' कर सकते हैं। चंद्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के अवशेष पटना के समीप कुम्भ्रहार गांव से मिले हैं। जो 80 स्तंभों वाले विशाल भवन के अस्तित्व का संकेत देते हैं। इसे खोजने का श्रेय स्पूनर को है।


Related Questions - 1


बिहार में वर्तमान पटना कालेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी। वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस क्या थी?


A) फ्रांसिसी फैक्ट्री
B) अंग्रेज फैक्ट्री
C) डच फैक्ट्री
D) डेन फैक्ट्री

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?


A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer