Question :

किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

Answer : C

Description :


एरियन ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न 'एकबेतना' कर सकते हैं। चंद्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के अवशेष पटना के समीप कुम्भ्रहार गांव से मिले हैं। जो 80 स्तंभों वाले विशाल भवन के अस्तित्व का संकेत देते हैं। इसे खोजने का श्रेय स्पूनर को है।


Related Questions - 1


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस आंदोलन को ‘दूसरी जंग-ए-आजादी’ कहा गया था?


A) आरक्षण आंदोलन
B) संपूर्ण क्रांति
C) 1975 के छात्र आंदोलन
D) नक्सलवाद आंदोलन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में महिलाओं के कल्याण के लिए कौन-सी योजनाएँ नहीं चलाई जा रही है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
B) कन्या विवाह योजना
C) नारी उत्थान एवं सशक्तिकरण योजना
D) नारी शक्ति योजना

View Answer