Question :

महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में

Answer : A

Description :


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश पावापुरी में दिया था। लगभग 72 वर्ष की आयु में 527 ई.पू. में महावीर स्वामी की राजगृह के समीप पावापुरी में मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


खादर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-सा है?


A) मक्का, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

View Answer

Related Questions - 3


एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

View Answer

Related Questions - 5


जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?


A) दरभंगा
B) मुजफ्फरपुर
C) सहरसा
D) बांका

View Answer