Question :

महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में

Answer : A

Description :


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश पावापुरी में दिया था। लगभग 72 वर्ष की आयु में 527 ई.पू. में महावीर स्वामी की राजगृह के समीप पावापुरी में मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बिहार की प्रमुख बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएँ कौन है?


A) सोन नदी घाटी परियोजना
B) गंडक नदी घाटी परियोजना
C) कोसी नदी घाटी परियोजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 3


पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?


A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में रेशमी वस्त्रों का उत्पादन मुख्यतः कहाँ होता है?


A) मुजफ्फरपुर
B) मधुबनी
C) भागलपुर
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer