Question :

अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के

Answer : B

Description :


गया के अपसढ़ से एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर लन दमयंती के प्रणय-गाथा के दृश्य अंकित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-


A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer