सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?
A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942
Answer : B
Description :
22 मार्च से 11 अप्रैल, 1942 तक, युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स को सभी भारतीय पक्षों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ भारत के संविधान पर ब्रिटिश सरकार की मसौदा घोषणा पर चर्चा करने के लिए भारत भेजा गया था। क्रिप्स मिशन असफल रहा और युद्ध के अंत तक भारत के संविधान का मुद्दा स्थगित कर दिया गया। 22 मार्च, 1942 को क्रिप्स दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली बार वाइसराय लिनलिथगो से मुलाकात की और बाद में भारतीय नेताओं के साथ मसौदा घोषणा पर चर्चा की।
Related Questions - 1
हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल विण्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है?
A) गया में
B) वैशाली में
C) मोतिहारी में
D) पटना में
Related Questions - 2
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Related Questions - 3
13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?
A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया
Related Questions - 4
बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर कौन नियुक्त हुए थे?
A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी
Related Questions - 5
बिहार में भीमबांध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
A) जमुई
B) लखीसराय
C) मुंगेर
D) पश्चिमी चम्पारण