सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?
A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942
Answer : B
Description :
22 मार्च से 11 अप्रैल, 1942 तक, युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स को सभी भारतीय पक्षों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ भारत के संविधान पर ब्रिटिश सरकार की मसौदा घोषणा पर चर्चा करने के लिए भारत भेजा गया था। क्रिप्स मिशन असफल रहा और युद्ध के अंत तक भारत के संविधान का मुद्दा स्थगित कर दिया गया। 22 मार्च, 1942 को क्रिप्स दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली बार वाइसराय लिनलिथगो से मुलाकात की और बाद में भारतीय नेताओं के साथ मसौदा घोषणा पर चर्चा की।
Related Questions - 1
बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?
A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन
Related Questions - 2
बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?
A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है?
A) TSP
B) IDRP
C) MESO Project
D) ST Project
Related Questions - 4
किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?
A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.
Related Questions - 5
मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?
A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन