Question :

सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

Answer : B

Description :


22 मार्च से 11 अप्रैल, 1942 तक, युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स को सभी भारतीय पक्षों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ भारत के संविधान पर ब्रिटिश सरकार की मसौदा घोषणा पर चर्चा करने के लिए भारत भेजा गया था। क्रिप्स मिशन असफल रहा और युद्ध के अंत तक भारत के संविधान का मुद्दा स्थगित कर दिया गया। 22 मार्च, 1942 को क्रिप्स दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली बार वाइसराय लिनलिथगो से मुलाकात की और बाद में भारतीय नेताओं के साथ मसौदा घोषणा पर चर्चा की।


Related Questions - 1


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी कहाँ स्थित है?


A) उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
B) उत्तर-पूर्व बिहार मैदान में
C) मध्य-दक्षिणी बिहार मैदान में
D) दामोदर घाटी बिहार मैदान में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?


A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमन्त्री कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) तारिक अनवर
C) गुलाब नबी आजाद
D) अब्दुल गफूर

View Answer

Related Questions - 5


तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer