सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?
A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942
Answer : B
Description :
22 मार्च से 11 अप्रैल, 1942 तक, युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स को सभी भारतीय पक्षों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ भारत के संविधान पर ब्रिटिश सरकार की मसौदा घोषणा पर चर्चा करने के लिए भारत भेजा गया था। क्रिप्स मिशन असफल रहा और युद्ध के अंत तक भारत के संविधान का मुद्दा स्थगित कर दिया गया। 22 मार्च, 1942 को क्रिप्स दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली बार वाइसराय लिनलिथगो से मुलाकात की और बाद में भारतीय नेताओं के साथ मसौदा घोषणा पर चर्चा की।
Related Questions - 1
कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था ?
A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-
A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?
A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में