Question :

सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

Answer : B

Description :


22 मार्च से 11 अप्रैल, 1942 तक, युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स को सभी भारतीय पक्षों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ भारत के संविधान पर ब्रिटिश सरकार की मसौदा घोषणा पर चर्चा करने के लिए भारत भेजा गया था। क्रिप्स मिशन असफल रहा और युद्ध के अंत तक भारत के संविधान का मुद्दा स्थगित कर दिया गया। 22 मार्च, 1942 को क्रिप्स दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली बार वाइसराय लिनलिथगो से मुलाकात की और बाद में भारतीय नेताओं के साथ मसौदा घोषणा पर चर्चा की।


Related Questions - 1


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केंद्रों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) गया
B) फुलवारी शरीफ
C) शाहपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कौन था?


A) धर्मपाल
B) देवपाल
C) महिपाल
D) नारायणपाल

View Answer