Question :

सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

Answer : B

Description :


22 मार्च से 11 अप्रैल, 1942 तक, युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स को सभी भारतीय पक्षों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ भारत के संविधान पर ब्रिटिश सरकार की मसौदा घोषणा पर चर्चा करने के लिए भारत भेजा गया था। क्रिप्स मिशन असफल रहा और युद्ध के अंत तक भारत के संविधान का मुद्दा स्थगित कर दिया गया। 22 मार्च, 1942 को क्रिप्स दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली बार वाइसराय लिनलिथगो से मुलाकात की और बाद में भारतीय नेताओं के साथ मसौदा घोषणा पर चर्चा की।


Related Questions - 1


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
C) ग्राम प्रचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


1912 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का वार्षिक अधिवेशन में किसे स्वागत समिति का सचिव मनोनीत किया गया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा
B) राजेंद्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) ब्रज किशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer