Question :
A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में
Answer : A
बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?
A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में
Answer : A
Description :
पुनपुन नदी पलामू के चोरहा पहाड़ी से निकलकर सोन के लगभग समानानत्र औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना जिला में बहती है। बिहार में पुनपुन बैराज सिंचाई परियोजना औरंगाबाद में स्थित है।
Related Questions - 1
बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल
Related Questions - 2
भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान उत्तरी बिहार नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था?
A) जगत नारायण
B) सुभाषचन्द्र बोस
C) ध्रुव कुमार
D) जय प्रकाश नारायण
Related Questions - 3
बिहार की प्रमुख बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएँ कौन है?
A) सोन नदी घाटी परियोजना
B) गंडक नदी घाटी परियोजना
C) कोसी नदी घाटी परियोजना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?
A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त
Related Questions - 5
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी