Question :

बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

Answer : C

Description :


ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार 8 से 10 कि.मी चौड़ी पट्टी में है। यह अत्यधिक उर्वर मिट्टी है इस मिट्टी का रंग धूसर होता है। इस मिट्टी में रबी की फसल ही बोई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?


A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कितने ग्रामीण बैंक हैं?


A) 22
B) 12
C) 74
D) 100

View Answer