Question :

बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

Answer : C

Description :


ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार 8 से 10 कि.मी चौड़ी पट्टी में है। यह अत्यधिक उर्वर मिट्टी है इस मिट्टी का रंग धूसर होता है। इस मिट्टी में रबी की फसल ही बोई जाती है।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस महिला खिलाड़ी ने अखिल भारतीय महिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीता है?


A) सरोजनी गोगटे
B) पूर्णिमा महतो
C) सरोजनी नायडु
D) अर्चना रानी

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?


A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त

View Answer

Related Questions - 4


‘चामरग्राही यक्षिणी’ की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई थी?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) कुम्हार से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 5


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer