Question :

बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

Answer : C

Description :


ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार 8 से 10 कि.मी चौड़ी पट्टी में है। यह अत्यधिक उर्वर मिट्टी है इस मिट्टी का रंग धूसर होता है। इस मिट्टी में रबी की फसल ही बोई जाती है।


Related Questions - 1


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सर्वाधिक राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) लंबाई वाला जिला कौन है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में

View Answer