शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?
A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर
Answer : A
Description :
शेरशाह सूरी के पिता हसन खाँ सूर का मकबरा सासाराम में निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है। रोहतास जिला में स्थित सासाराम के नगर को विशिष्ट महत्व शेरशाह के कारण प्राप्त रहा है। इसी क्षेत्र में, जो उसके पिता हसन खाँ सूर की जागीर में शामिल था, शेरशाह का आरंभिक जीवन बीता। यहीं उसने अपने लगान-संबंधी सुधारों का प्रारुप तैयार किया। इस नगर का मुख्य आकर्षण शेरशाह का मकबरा है जो अफगान स्थापत्य शैली का भारत में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है। अष्टकोणीय मकबरों का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है जो एक झील के मध्य में निर्मित है। इसी का पूर्वरुप शेरशाह के पिता हसन खाँ सूर के मकबरे में देखा जा सकता है जो इसी मकबरे से कुछ दूरी पर स्थित है।
Related Questions - 1
बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी?
A) 6 मार्च, 1930
B) 6 अप्रैल, 1930
C) 6 मई, 1930
D) 6 जून, 1930
Related Questions - 2
किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?
A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Related Questions - 3
बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?
A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन
Related Questions - 4
बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-
A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-
A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29