शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?
A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर
Answer : A
Description :
शेरशाह सूरी के पिता हसन खाँ सूर का मकबरा सासाराम में निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है। रोहतास जिला में स्थित सासाराम के नगर को विशिष्ट महत्व शेरशाह के कारण प्राप्त रहा है। इसी क्षेत्र में, जो उसके पिता हसन खाँ सूर की जागीर में शामिल था, शेरशाह का आरंभिक जीवन बीता। यहीं उसने अपने लगान-संबंधी सुधारों का प्रारुप तैयार किया। इस नगर का मुख्य आकर्षण शेरशाह का मकबरा है जो अफगान स्थापत्य शैली का भारत में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है। अष्टकोणीय मकबरों का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है जो एक झील के मध्य में निर्मित है। इसी का पूर्वरुप शेरशाह के पिता हसन खाँ सूर के मकबरे में देखा जा सकता है जो इसी मकबरे से कुछ दूरी पर स्थित है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन संस्थान प्राथमिक शिक्षा से जुड़ा है?
A) बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम
B) बिहार शिक्षा परियोजना
C) राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पर्षद (SCERT)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?
A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी
Related Questions - 3
नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?
A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त
Related Questions - 4
बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)
Related Questions - 5
13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?
A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया