Question :

शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

Answer : A

Description :


शेरशाह सूरी के पिता हसन खाँ सूर का मकबरा सासाराम में निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है। रोहतास जिला में स्थित सासाराम के नगर को विशिष्ट महत्व शेरशाह के कारण प्राप्त रहा है। इसी क्षेत्र में, जो उसके पिता हसन खाँ सूर की जागीर में शामिल था, शेरशाह का आरंभिक जीवन बीता। यहीं उसने अपने लगान-संबंधी सुधारों का प्रारुप तैयार किया। इस नगर का मुख्य आकर्षण शेरशाह का मकबरा है जो अफगान स्थापत्य शैली का भारत में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है। अष्टकोणीय मकबरों का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है जो एक झील के मध्य में निर्मित है। इसी का पूर्वरुप शेरशाह के पिता हसन खाँ सूर के मकबरे में देखा जा सकता है जो इसी मकबरे से कुछ दूरी पर स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-


A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?


A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय

View Answer

Related Questions - 4


रॉल्फ फिच ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1587 ई.
B) 1590 ई.
C) 1595 ई.
D) 1599 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सिंचाई हेतु भूगर्भ जल संसाधनों की अधिकतम सिंचाई क्षमता है-


A) 48.58 लाख हेक्टेयर
B) 64.01 लाख हेक्टेयर
C) 36.27 लाख हेक्टेयर
D) 40.27 लाख हेक्टेयर

View Answer