Question :

चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मौलनिया डकैती केस एक राजनैतिक डकैती थी जिसमें योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई। इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।


Related Questions - 1


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 2


गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?


A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 3


मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसके द्वारा सन् 1906 में पृथक् बिहार की माँग के समर्थन में एक पुस्तिका प्रस्तुत की गई थी?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) महेश नारायण
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) '1' और '2' दोनों

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer