Question :

जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्य का वित्त मंत्री
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला नियोजन पदाधिकारी
D) मुख्यमंत्री

Answer : B

Description :


जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष जिला विकास पदाधिकारी होता है। मध्य 1970 के दशक में जिला अधिकारी (DM) से विकास कार्यों को पृथक कर जिला विकास पदाधि कारी (DDC) का पद गठित किया गया जो जिला ग्राम विकास संस्थान का प्रधान होता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?


A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटसन उद्योग के कारखाने कहाँ हैं?


A) भागलपुर एवं कटिहार में
B) औरंगाबाद एवं गया में
C) कटिहार एवं समस्तीपुर में
D) पंᵒ चंपारण एवं बांका में

View Answer

Related Questions - 3


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य विद्युत परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई कहाँ है?


A) पतरातु ताप संयंत्र
B) बनौनी ताप विद्युत संयंत्र
C) कांटी ताप संयंत्र
D) करबिगहिया ताप संयंत्र

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer