Question :

जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्य का वित्त मंत्री
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला नियोजन पदाधिकारी
D) मुख्यमंत्री

Answer : B

Description :


जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष जिला विकास पदाधिकारी होता है। मध्य 1970 के दशक में जिला अधिकारी (DM) से विकास कार्यों को पृथक कर जिला विकास पदाधि कारी (DDC) का पद गठित किया गया जो जिला ग्राम विकास संस्थान का प्रधान होता है।


Related Questions - 1


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer

Related Questions - 3


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1925 में
B) 1929 में
C) 1927 में
D) 1928 में

View Answer