Question :

जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्य का वित्त मंत्री
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला नियोजन पदाधिकारी
D) मुख्यमंत्री

Answer : B

Description :


जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष जिला विकास पदाधिकारी होता है। मध्य 1970 के दशक में जिला अधिकारी (DM) से विकास कार्यों को पृथक कर जिला विकास पदाधि कारी (DDC) का पद गठित किया गया जो जिला ग्राम विकास संस्थान का प्रधान होता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत स्थापित नई औद्योगिक प्रतिष्ठान को कितने वर्षो के लिए विद्युत शुल्क में छूट दी गई थी?


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छः वर्ष
D) सात वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) में सर्वशिक्षा अभियान में केन्द्र-राज्य की हिस्सेदारी का प्रावधान कितना है?


A) 60 : 40
B) 50 : 50
C) 40 : 60
D) 75 : 25

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के जिलों में सर्वाधिक ऋण-जमा अनुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) सीवाल
B) किशनगंज
C) पटना
D) पᵒ चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer