Question :

जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्य का वित्त मंत्री
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला नियोजन पदाधिकारी
D) मुख्यमंत्री

Answer : B

Description :


जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष जिला विकास पदाधिकारी होता है। मध्य 1970 के दशक में जिला अधिकारी (DM) से विकास कार्यों को पृथक कर जिला विकास पदाधि कारी (DDC) का पद गठित किया गया जो जिला ग्राम विकास संस्थान का प्रधान होता है।


Related Questions - 1


कमला नदी किस स्थान पर प्रवेश करती है?


A) मधुबनी
B) सहरसा
C) जयनगर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?


A) रामदयालू सिंह
B) बलदेव सहाय
C) मथुरा सिंह
D) जगत नारायण लाल

View Answer

Related Questions - 4


किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer