बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान
Answer : B
Description :
भांगर मिट्टी विशेष रुप से पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में पाई जाती है। यह चूना रहित रहित एवं क्षार रहित मिट्टी है। इसका रंग गाढ़ा होता है। इसमें काफी उर्वरा शक्ति पायी जाती है। यह मिट्टी धान, गेहूँ, और जूट के उत्पादन के लिए लाभदायक है।
Related Questions - 1
बिहार में 1936 के चुनाव के बाद में पहली सरकार बनाने वाले कौन थे?
A) मुहम्मद यूनूस
B) श्री कृष्ण सिंह
C) युनूस सलीम
D) राजेन्द्र प्रसाद
Related Questions - 2
“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर
Related Questions - 3
देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?
A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत
Related Questions - 5
राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा