Question :

प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?


A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही

Answer : A

Description :


अंगिका – अंगिका भाषा भागलपुर जिले की मूल भाषा है। इसे ‘भागलपुरी’ भी कहते हैं। अंगिका भाषा साहेबगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया आदि जिलों में बोली जाती है। यह भाषा मैथिली भाषा का ही परिवर्तित रुप है. अंगिका भाषा की प्राचीन लिपि में छठी शताब्दी में ‘ललित विस्तर’ नामक बौद्ध ग्रंथ की रचना हुई है।


Related Questions - 1


बिहार के जलोढ़ मिट्टी में किसकी बहुलता होती है?


A) नाइट्रोजन
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) ह्यूमस

View Answer

Related Questions - 2


पुरानी जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है-


A) नालंदा
B) मुंगेर
C) भागलपुर
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 3


पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में इंदिरा आवास योजना तथा एक लाख कुँआ योजना एक वृहत राष्ट्रीय गरीबी योजना की अंगीभूत इकाइयाँ रही हैं। यह योजना कौन-सी है?


A) ग्रामीण समेकित विकास कार्यक्रम (IRDP)
B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP)
C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
D) जवाहर रोजगार योजना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer