प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?
A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही
Answer : A
Description :
अंगिका – अंगिका भाषा भागलपुर जिले की मूल भाषा है। इसे ‘भागलपुरी’ भी कहते हैं। अंगिका भाषा साहेबगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया आदि जिलों में बोली जाती है। यह भाषा मैथिली भाषा का ही परिवर्तित रुप है. अंगिका भाषा की प्राचीन लिपि में छठी शताब्दी में ‘ललित विस्तर’ नामक बौद्ध ग्रंथ की रचना हुई है।
Related Questions - 1
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 2
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?
A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा
Related Questions - 3
बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?
A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)
Related Questions - 4
असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?
A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार
Related Questions - 5
पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.