Question :

प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?


A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही

Answer : A

Description :


अंगिका – अंगिका भाषा भागलपुर जिले की मूल भाषा है। इसे ‘भागलपुरी’ भी कहते हैं। अंगिका भाषा साहेबगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया आदि जिलों में बोली जाती है। यह भाषा मैथिली भाषा का ही परिवर्तित रुप है. अंगिका भाषा की प्राचीन लिपि में छठी शताब्दी में ‘ललित विस्तर’ नामक बौद्ध ग्रंथ की रचना हुई है।


Related Questions - 1


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?


A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


भारत देश का वह प्रथम राज्य जिसने अपनी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में की?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer