Question :

प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?


A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही

Answer : A

Description :


अंगिका – अंगिका भाषा भागलपुर जिले की मूल भाषा है। इसे ‘भागलपुरी’ भी कहते हैं। अंगिका भाषा साहेबगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया आदि जिलों में बोली जाती है। यह भाषा मैथिली भाषा का ही परिवर्तित रुप है. अंगिका भाषा की प्राचीन लिपि में छठी शताब्दी में ‘ललित विस्तर’ नामक बौद्ध ग्रंथ की रचना हुई है।


Related Questions - 1


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?


A) ऋवैदिक काल
B) महाजनपद काल
C) उत्तर वैदिक काल
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer

Related Questions - 4


महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer