Question :

प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?


A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही

Answer : A

Description :


अंगिका – अंगिका भाषा भागलपुर जिले की मूल भाषा है। इसे ‘भागलपुरी’ भी कहते हैं। अंगिका भाषा साहेबगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया आदि जिलों में बोली जाती है। यह भाषा मैथिली भाषा का ही परिवर्तित रुप है. अंगिका भाषा की प्राचीन लिपि में छठी शताब्दी में ‘ललित विस्तर’ नामक बौद्ध ग्रंथ की रचना हुई है।


Related Questions - 1


बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-


A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन हैं?


A) कैमूर अभयारण्य
B) वाल्मीकि नगर वन्य जीव अभयारण्य
C) संजय गाँधी जैविक उद्यान
D) राजगीर अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?


A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।


A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के विभाजन के फलस्वरुप कितनी प्रतिशत बिजली झारखंड राज्य में चली गई है?


A) 65.4%
B) 70.4%
C) 75.8%
D) 80%

View Answer