बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?
A) ऋवैदिक काल
B) महाजनपद काल
C) उत्तर वैदिक काल
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
Description :
उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ बसने में सहायता की।
Related Questions - 1
1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी
Related Questions - 2
पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?
A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल
Related Questions - 3
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Related Questions - 4
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा