Question :
A) ऋवैदिक काल
B) महाजनपद काल
C) उत्तर वैदिक काल
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?
A) ऋवैदिक काल
B) महाजनपद काल
C) उत्तर वैदिक काल
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
Description :
उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ बसने में सहायता की।
Related Questions - 1
बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?
A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल
Related Questions - 2
बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को
Related Questions - 3
1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?
A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को
Related Questions - 4
जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?
A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा
Related Questions - 5
चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?
A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन