Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता साबकमीर (सबाकामी) ने की थी। इस संगीति में सात सौ भिक्षुओं ने भाग लिया। अतः इसे 'सप्तशतिका' कहा जाता है। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंघिका नामक दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया।


Related Questions - 1


साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:


A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?


A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाने वाला शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 5


थावे का तीर्थस्थल कहाँ स्थित है?


A) मधेपुरा
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer