Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता साबकमीर (सबाकामी) ने की थी। इस संगीति में सात सौ भिक्षुओं ने भाग लिया। अतः इसे 'सप्तशतिका' कहा जाता है। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंघिका नामक दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की थी?


A) रिहाई की मांग
B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
C) सजा कम करने की मांग
D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग

View Answer

Related Questions - 2


नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासक किया?


A) मौर्य
B) शुंग
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?


A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

View Answer