Question :
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Answer : A
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Answer : A
Description :
द्वितीय बौद्ध संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता साबकमीर (सबाकामी) ने की थी। इस संगीति में सात सौ भिक्षुओं ने भाग लिया। अतः इसे 'सप्तशतिका' कहा जाता है। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंघिका नामक दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया।
Related Questions - 1
1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-
दल | प्राप्त सीटें | (स्थान) |
(A) कांग्रेस | (1) | 98 |
(B) मुस्लिम लीग | (2) | 12 |
(C) मोमिन | (3) | 34 |
(D) निर्दलीय | (4) | 5 |
कूट: A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?
A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की नहीं है?
A) कितने चौराहे
B) वर्ण रत्नाकर
C) जुलूस
D) मैला आंचल
Related Questions - 5
‘प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा संस्धान’ कहाँ स्थित है?
A) राजगीर
B) नालन्दा
C) वैशाली
D) दरभंगा