Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता साबकमीर (सबाकामी) ने की थी। इस संगीति में सात सौ भिक्षुओं ने भाग लिया। अतः इसे 'सप्तशतिका' कहा जाता है। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंघिका नामक दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया।


Related Questions - 1


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?


A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 3


थावे का तीर्थस्थल कहाँ स्थित है?


A) मधेपुरा
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer