Question :
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Answer : A
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Answer : A
Description :
द्वितीय बौद्ध संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता साबकमीर (सबाकामी) ने की थी। इस संगीति में सात सौ भिक्षुओं ने भाग लिया। अतः इसे 'सप्तशतिका' कहा जाता है। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंघिका नामक दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?
A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना
Related Questions - 2
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 3
बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?
A) सर अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) देवकी नंदन
Related Questions - 4
बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः
A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख
Related Questions - 5
बिहार में सबसे पुरानी नहर है-
A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं