Question :
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Answer : A
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन
Answer : A
Description :
द्वितीय बौद्ध संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता साबकमीर (सबाकामी) ने की थी। इस संगीति में सात सौ भिक्षुओं ने भाग लिया। अतः इसे 'सप्तशतिका' कहा जाता है। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंघिका नामक दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?
A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Related Questions - 4
बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?
A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में
Related Questions - 5
पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?
A) 1929 में
B) 1930 में
C) 1931 में
D) 1933 में