Question :

नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासक किया?


A) मौर्य
B) शुंग
C) गुप्त
D) कुषाण

Answer : A

Description :


नंद वंश के पश्चात् मगध पर मौर्य राजवंश ने शासन किया। नंद वंश के अन्तिम शासक धनानन्द की हत्या कर चन्द्रगुप्त मौर्य ने 322 ई.पू. में मगध में मौर्य साम्राज्य की स्थापना की।


Related Questions - 1


सर्वाधिक औसत वर्षा वाला क्षेत्र किशनगंज बिहार के किस प्रादेशिक प्रदेश में पड़ता है?


A) उत्तर-पश्चिमी गिरिपद प्रदेश
B) उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
C) गंगा का मध्य प्रदेश
D) दक्षिण-पश्चिम मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?


A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?


A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का

View Answer

Related Questions - 4


वैशाली का मेला, जो चैत्रशुल्क के त्रयोदशी को आयोजित की जाती है किस धर्म से संबंधित है?


A) बौद्ध धर्मावलम्बी से
B) जैन धर्मावलम्बी से
C) वैष्णव धर्म से
D) ईसाई धर्म से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer