Question :

मंगल तालाब कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) मुंगेर

Answer : A

Description :


मंगल तालाब पटना में स्थित है। 1876 ई. में पटना सिटी के समीप मैक क्रिन्ड्ल द्वारा खुदाई कराई गयी और प्राचीन पाटलिपुत्र के कुछ अवशेष प्राप्त हुए। तत्पश्चात् पटना के मजिस्ट्रेट मैंगेल्स ने इसके सौन्दर्यीकरण के उपाय किये। उसी के नाम पर यह Mangles Tank कहलाया जो अब बदलकर मंगल तालाब हो गया है। मंगल तालाब मूलतः शेख मट्ठा की गढ़ी कहलाता था।


Related Questions - 1


मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?


A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का क्षेत्रफल कितना है?


A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी?


A) 6 मार्च, 1930
B) 6 अप्रैल, 1930
C) 6 मई, 1930
D) 6 जून, 1930

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेस स्थापित हुई थी?


A) 1904 ई.
B) 1905 ई.
C) 1906 ई.
D) 1907 ई.

View Answer