Question :

मंगल तालाब कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) मुंगेर

Answer : A

Description :


मंगल तालाब पटना में स्थित है। 1876 ई. में पटना सिटी के समीप मैक क्रिन्ड्ल द्वारा खुदाई कराई गयी और प्राचीन पाटलिपुत्र के कुछ अवशेष प्राप्त हुए। तत्पश्चात् पटना के मजिस्ट्रेट मैंगेल्स ने इसके सौन्दर्यीकरण के उपाय किये। उसी के नाम पर यह Mangles Tank कहलाया जो अब बदलकर मंगल तालाब हो गया है। मंगल तालाब मूलतः शेख मट्ठा की गढ़ी कहलाता था।


Related Questions - 1


श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?


A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


नंद वंश का संस्थापक कौन था ?


A) महापद्मनन्द
B) घनानंद
C) मुण्ड
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य विद्युत परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई कहाँ है?


A) पतरातु ताप संयंत्र
B) बनौनी ताप विद्युत संयंत्र
C) कांटी ताप संयंत्र
D) करबिगहिया ताप संयंत्र

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने

View Answer