Question :

अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

Answer : D

Description :


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांतों का उल्लेख मिलता है। पांचों प्रांत निम्नलिखित थे-

 

मार्य प्रांत राजधानी
 (1) उत्तरापथ  तक्षशिला
 (2) अवन्ति राष्ट्र  उज्जयिनी
 (3) कलिंग  तोसली
 (4) प्राशी (पूर्वी प्रांत)  पाटलिपुत्र
 (5) दक्षिणापथ  सुवर्णगिरी

Related Questions - 1


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?


A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक

View Answer

Related Questions - 3


वज्जिसंघ में कितने गणराज्य निहित थे?


A) छः
B) आठ
C) चार
D) दो

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

View Answer