Question :

अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

Answer : D

Description :


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांतों का उल्लेख मिलता है। पांचों प्रांत निम्नलिखित थे-

 

मार्य प्रांत राजधानी
 (1) उत्तरापथ  तक्षशिला
 (2) अवन्ति राष्ट्र  उज्जयिनी
 (3) कलिंग  तोसली
 (4) प्राशी (पूर्वी प्रांत)  पाटलिपुत्र
 (5) दक्षिणापथ  सुवर्णगिरी

Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?


A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के कितने जिलों में लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था


A) 1932 ईᵒ में
B) 1936 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1938 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 4


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के प्रति व्यक्ति सकल राजकीय उत्पादन (SDP) क्या है?


A) 2904 रुᵒ
B) 4012 रुᵒ
C) 8690 रुᵒ
D) 9643 रुᵒ

View Answer