Question :

फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) केवल (1) तथा (2)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


फेल्सपार बिहार के दक्षिण सीमान्त जिलों में पाया जाता है। यह मुख्यतः गया एवं जमुई जिलों में पाया जाता है। यहाँ लगभग 5000 मेट्रिक टन फेल्सपार का भंडार उपलब्ध है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?


A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी

View Answer

Related Questions - 4


बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer