बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Answer : C
Description :
विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।
Related Questions - 1
बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?
A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर
Related Questions - 2
बिहार में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी-
A) चम्पारण में
B) बक्सर में
C) नवादा में
D) गया में
Related Questions - 3
महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?
A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?
A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक