बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Answer : C
Description :
विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।
Related Questions - 1
बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?
A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%
Related Questions - 2
बिहार के किस क्षेत्र में कोसी नदी परियोजना स्थित है?
A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) दक्षिण-मध्य क्षेत्र
Related Questions - 3
शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?
A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही
Related Questions - 4
बिहार और झारखंड राज्य के बीच कौन-सा विद्युत ताप संयंत्र विवादित बना हुआ है?
A) कांटी ताप संयंत्र
B) पतरातु ताप संयंत्र
C) तेनुघाट ताप संयंत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) साबकमीर
B) महाकस्सप
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र