Question :

बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

Answer : C

Description :


विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।


Related Questions - 1


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन-सा है?


A) अथर्ववेद
B) पंचतंत्र
C) शतपथ ब्राह्मण
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा शहर कोलम्बो-बैंकाक उड़ान की सीधी सेवा से जुड़ा हुआ है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस नदी से त्रिवेणी नहर निकाली गई है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer