Question :

बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

Answer : C

Description :


विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।


Related Questions - 1


बिहार शिक्षा परियोजना किस-किस की भागीदारी से शुरु की गई है?


A) यूनिसेफ
B) केन्द्रीय सरकार
C) बिहार सरकार
D) तीनों की भागेदारी से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।


A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 5


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-


A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.

View Answer