Question :
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Answer : C
बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Answer : C
Description :
विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।
Related Questions - 1
संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?
A) 167
B) 168
C) 169
D) 170
Related Questions - 2
बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?
A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर
Related Questions - 3
बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?
A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया
Related Questions - 4
बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?
A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 5
गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?
A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से