Question :

बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

Answer : C

Description :


विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।


Related Questions - 1


चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

View Answer

Related Questions - 2


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी?


A) मल्ल गणराज्य
B) शाक्य गणराज्य
C) कोलिय गणराज्य
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 4


कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?


A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केंद्रों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) गया
B) फुलवारी शरीफ
C) शाहपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer