बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Answer : C
Description :
विद्यापति रस सिद्ध कवि, मैथिली, अवहट्ठ एवं संस्कृत भाषाओं के रचनाकार थे। इनका जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने 20 वर्ष की अल्पायु में ‘कीर्तिलता’ ग्रंथ की रचना की। मैथिली में मुख्य रचनाएँ पदावली एवं गोरक्ष-विजय नाटक था। इसी ग्रंथ के कारण विद्यापति को मैथिल कोकिल की अपाधि से सम्मानित किया गया। विद्यापति मिथिला के राजा शिव सिंह के दरबारी कवि थे।
Related Questions - 1
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय
Related Questions - 2
मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने
Related Questions - 3
वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो
Related Questions - 4
बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल कौन आती है?
A) गेहूँ
B) मक्का
C) चना
D) आलू
Related Questions - 5
बिहार राज्य के कौन-से खिलाड़ी क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं??
A) रमेश सक्सेना
B) प्रतीक नारायण
C) ओमप्रकाश
D) प्रभाकर मिश्र