Question :

मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

Answer : C

Description :


मेगास्थनीज के अनुसार मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीन सदस्यों का एक मंडल करता था, जो छ: समितियों में विभक्त था प्रत्येक समिति में पाँच सदस्य थे। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे रक्षिण कहा जाता था।


Related Questions - 1


बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किस जिले में चीनी मिल नहीं हैः


A) मुजफ्फरपुर
B) बांका
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की सीमा किस देश को स्पर्श करती है?


A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) चीन
D) बर्मा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer