Question :

मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

Answer : C

Description :


मेगास्थनीज के अनुसार मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीन सदस्यों का एक मंडल करता था, जो छ: समितियों में विभक्त था प्रत्येक समिति में पाँच सदस्य थे। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे रक्षिण कहा जाता था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में

View Answer

Related Questions - 2


अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?


A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer