Question :
A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से
Answer : B
बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?
A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से
Answer : B
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तरनिकाय’ में प्राप्त होता है। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में सर्वाधिक शक्तिशाली ‘मगध’ था। जैन ग्रंथ ‘मगवती सूत्र’ भी हमें सोलह महाजनपदों की जानकारी उपलब्ध कराता है। इन सोलह महाजनपदों में ‘अस्मक’ एकमात्र महाजनपद था जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था।
Related Questions - 1
बिहार में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?
A) ग्राम
B) प्रखण्ड
C) अनुमण्डल
D) जिला
Related Questions - 2
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?
A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल
Related Questions - 3
बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?
A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को
Related Questions - 4
पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?
A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से
Related Questions - 5
बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?
A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की