बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?
A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से
Answer : B
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तरनिकाय’ में प्राप्त होता है। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में सर्वाधिक शक्तिशाली ‘मगध’ था। जैन ग्रंथ ‘मगवती सूत्र’ भी हमें सोलह महाजनपदों की जानकारी उपलब्ध कराता है। इन सोलह महाजनपदों में ‘अस्मक’ एकमात्र महाजनपद था जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था।
Related Questions - 1
सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग
Related Questions - 2
बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरंतर वृद्धि का मुख्य कारण क्या है?
A) भूमि सुधार का अभाव
B) मजदूरी की निम्नदर
C) सामन्तों द्वारा शोषण
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
नालंदा जिले में स्थित हैं-
A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) गिरियक की पहाड़ियाँ
C) बिहार शरीफ की बड़ी पहाड़ियाँ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 5
बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी कहाँ स्थित है?
A) उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
B) उत्तर-पूर्व बिहार मैदान में
C) मध्य-दक्षिणी बिहार मैदान में
D) दामोदर घाटी बिहार मैदान में