Question :

सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

Answer : C

Description :


वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के शहरी पुरुषों की जनसंख्या 6,204,307 है जबकि महिलाओं की जनसंख्या 5,553,709 है।


Related Questions - 1


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
C) ग्राम प्रचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?


A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ‘दियारा भूमि’ के बारे में कौन-सा वाक्य सत्य है?


A) जलोढ़ मैदान
B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer