Question :

धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

Answer : B

Description :


बिहार के महत्वपूर्ण उप प्रांतपतियों में राजा राम नारायण और राजा शिताब राय थे। अंग्रेज मिडलट्न द्वारा धीरज नारायण और शिताब राय को प्रशासन मंडली का सदस्य नियुक्त किया गया। 1767 में बिहार में नायब दीवान का पद धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?


A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 4


बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

View Answer