Question :

धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

Answer : B

Description :


बिहार के महत्वपूर्ण उप प्रांतपतियों में राजा राम नारायण और राजा शिताब राय थे। अंग्रेज मिडलट्न द्वारा धीरज नारायण और शिताब राय को प्रशासन मंडली का सदस्य नियुक्त किया गया। 1767 में बिहार में नायब दीवान का पद धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को दिया गया।


Related Questions - 1


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मार्च 2005 में बिहार राज्य में कौन-सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?


A) सातवीं बार
B) आठवीं बार
C) नौवीं बार
D) दसवी बार

View Answer

Related Questions - 3


भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैः


A) दीपावली
B) विजया दशमी
C) हनुमान जयंती
D) राम नवमी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना ऑकड़ों के अनुसार बिहार राज्य जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में स्थान है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


सुमेल कीजिए-

 

जिला              नदी


A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल

View Answer