Question :

धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

Answer : B

Description :


बिहार के महत्वपूर्ण उप प्रांतपतियों में राजा राम नारायण और राजा शिताब राय थे। अंग्रेज मिडलट्न द्वारा धीरज नारायण और शिताब राय को प्रशासन मंडली का सदस्य नियुक्त किया गया। 1767 में बिहार में नायब दीवान का पद धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को दिया गया।


Related Questions - 1


मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?


A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 5


भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?


A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल

View Answer