बिहार में सबसे पुरानी नहर है-
A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
सोन नहर सबसे पुरानी नहर है। सोन परियोजना के अंतर्गत 1874 ई. में सर्वप्रथम डेहरी में सोन नदी पर अवरोधक-बाँध बनाकर जल को रोका गया और पूर्वी सोन तथा पश्चिमी सोन नहरें निकालकर सिंचाई की सुविधा दी गई। पश्चिमी सोन नहर से भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में तथा पूर्वी सोन नहर से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले में सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर
Related Questions - 2
वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?
A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी
Related Questions - 3
6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह
Related Questions - 4
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ
Related Questions - 5
ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश