Question :

बिहार में सबसे पुरानी नहर है-


A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सोन नहर सबसे पुरानी नहर है। सोन परियोजना के अंतर्गत 1874 ई. में सर्वप्रथम डेहरी में सोन नदी पर अवरोधक-बाँध बनाकर जल को रोका गया और पूर्वी सोन तथा पश्चिमी सोन नहरें निकालकर सिंचाई की सुविधा दी गई। पश्चिमी सोन नहर से भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में तथा पूर्वी सोन नहर से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित बिहार राज्य का कौन सा शहर झारखण्ड राज्य का राजधानी बना है?


A) बक्सर
B) धनबाद
C) राँची
D) हजारीबाग

View Answer

Related Questions - 3


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण का स्वतंत्रता पूर्व दायित्व किस पर था?


A) बंगाल सरकार
B) बिहार एवं उड़ीसा की सरकार
C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
D) बिड़ला संयंत्र

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer