Question :

बिहार में सबसे पुरानी नहर है-


A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सोन नहर सबसे पुरानी नहर है। सोन परियोजना के अंतर्गत 1874 ई. में सर्वप्रथम डेहरी में सोन नदी पर अवरोधक-बाँध बनाकर जल को रोका गया और पूर्वी सोन तथा पश्चिमी सोन नहरें निकालकर सिंचाई की सुविधा दी गई। पश्चिमी सोन नहर से भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में तथा पूर्वी सोन नहर से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?


A) सर अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) देवकी नंदन

View Answer