Question :

बिहार में सबसे पुरानी नहर है-


A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सोन नहर सबसे पुरानी नहर है। सोन परियोजना के अंतर्गत 1874 ई. में सर्वप्रथम डेहरी में सोन नदी पर अवरोधक-बाँध बनाकर जल को रोका गया और पूर्वी सोन तथा पश्चिमी सोन नहरें निकालकर सिंचाई की सुविधा दी गई। पश्चिमी सोन नहर से भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में तथा पूर्वी सोन नहर से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

View Answer

Related Questions - 4


भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?


A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 5


मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

View Answer