Question :
A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
बिहार में सबसे पुरानी नहर है-
A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
सोन नहर सबसे पुरानी नहर है। सोन परियोजना के अंतर्गत 1874 ई. में सर्वप्रथम डेहरी में सोन नदी पर अवरोधक-बाँध बनाकर जल को रोका गया और पूर्वी सोन तथा पश्चिमी सोन नहरें निकालकर सिंचाई की सुविधा दी गई। पश्चिमी सोन नहर से भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में तथा पूर्वी सोन नहर से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले में सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
नेतरहाट आवासीय विद्यायल की तर्ज पर किस स्थान पर आवासीय विद्यालय की सथापना की गई है?
A) सिमुलतला
B) गोपालगंज
C) सिमरी
D) आरा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?
A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल
Related Questions - 3
द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?
A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार राज्य में कौन-सी रेल नहीं चलती है?
A) पूर्वोतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) उत्तर रेलवे
D) दक्षिणी पूर्वी रेलवे