Question :

12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?


A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ

Answer : C

Description :


12 दिसंबर, 1911 को ब्रिटिश राजा जार्ज पंचम ने बंगाल से पृथक कर बिहार एवं उड़ीसा को मिलाकर एक नया प्रांत बिहार बनाने की घोषणा की। नया प्रांत 1 अप्रैल, 1912 को विधिवत स्थापित हो गया।


Related Questions - 1


1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer

Related Questions - 3


द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?


A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को

View Answer

Related Questions - 4


भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) ढावा
B) बिहटा
C) बक्सर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में शिशु लिंगानुपात क्या है?


A) 921
B) 919
C) 933
D) 935

View Answer