Question :

12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?


A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ

Answer : C

Description :


12 दिसंबर, 1911 को ब्रिटिश राजा जार्ज पंचम ने बंगाल से पृथक कर बिहार एवं उड़ीसा को मिलाकर एक नया प्रांत बिहार बनाने की घोषणा की। नया प्रांत 1 अप्रैल, 1912 को विधिवत स्थापित हो गया।


Related Questions - 1


बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer

Related Questions - 3


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer