Question :

भारत सरकार द्वारा बिहार के कितने जिलों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) चलाई जा रही है?


A) 38
B) 23
C) 32
D) 34

Answer : A

Description :


सभी 38 जिलों में।


Related Questions - 1


बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?


A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार में खनिज भंडार देश का कितना प्रतिशत है?


A) 2%
B) 1%
C) 3%
D) 0.10%

View Answer

Related Questions - 4


राज्य बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वार कर्यक्रम की शुरुआत कब की थी?


A) 30 जनवरी, 2007 को
B) 21 जनवरी, 2006 को
C) 3 अक्टूबर, 2006 को
D) 15 नवम्बर, 2006 को

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer