Question :

मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?


A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मधुबनी चित्रकला को मिथिला शैली के नाम से जाना जाता है। मिथिलांचल की लोक कला के रुप में घर-आंगन से विकसित यह चित्रकला शैली बिहार की दूसरी प्रमुख चित्रकला शैली है। इस शैली के चित्रकारों में लगभग 95 प्रतिशत चित्रकारों की संख्या महिलाओं की है। इसीलिए इसे महिलाओं की चित्रकारी कहा जाता है। इस शैली में चित्रित चित्रों को ‘मिथिला पेंटिंग’ के नाम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


मगध साम्राज्य के काल में कौन-सी लिपि प्रचलित थी?


A) खरोष्ठी
B) ब्राह्मी
C) नागरी
D) अरमाइक

View Answer

Related Questions - 3


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठावेतन आयोग से संबंधित एक वेतन आयोग का गठन किया था?


A) एस. एन. झा
B) शुभकीर्ति मजूमदार
C) एम. एन. सिंह
D) के. एन. सिंह

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार के प्रमुख बागानों में कौन-सा समूह सही है?


A) आम, अमरुद, केला
B) आम, लीची, अनार
C) आम, लीची, केला
D) आम, लीची, चाय

View Answer