Question :

मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?


A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मधुबनी चित्रकला को मिथिला शैली के नाम से जाना जाता है। मिथिलांचल की लोक कला के रुप में घर-आंगन से विकसित यह चित्रकला शैली बिहार की दूसरी प्रमुख चित्रकला शैली है। इस शैली के चित्रकारों में लगभग 95 प्रतिशत चित्रकारों की संख्या महिलाओं की है। इसीलिए इसे महिलाओं की चित्रकारी कहा जाता है। इस शैली में चित्रित चित्रों को ‘मिथिला पेंटिंग’ के नाम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


सिकंदर के आक्रमण के समय मगध का शासक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) धनानंद
C) महापद्मनंद
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन था?


A) हरिपुरा
B) पटना
C) गया
D) रामगढ़

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया?


A) सोन बांध
B) कोसी बांध
C) गंडक बांध
D) बागमती बांध

View Answer