Question :

मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?


A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मधुबनी चित्रकला को मिथिला शैली के नाम से जाना जाता है। मिथिलांचल की लोक कला के रुप में घर-आंगन से विकसित यह चित्रकला शैली बिहार की दूसरी प्रमुख चित्रकला शैली है। इस शैली के चित्रकारों में लगभग 95 प्रतिशत चित्रकारों की संख्या महिलाओं की है। इसीलिए इसे महिलाओं की चित्रकारी कहा जाता है। इस शैली में चित्रित चित्रों को ‘मिथिला पेंटिंग’ के नाम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?


A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?


A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली

View Answer