मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?
A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
मधुबनी चित्रकला को मिथिला शैली के नाम से जाना जाता है। मिथिलांचल की लोक कला के रुप में घर-आंगन से विकसित यह चित्रकला शैली बिहार की दूसरी प्रमुख चित्रकला शैली है। इस शैली के चित्रकारों में लगभग 95 प्रतिशत चित्रकारों की संख्या महिलाओं की है। इसीलिए इसे महिलाओं की चित्रकारी कहा जाता है। इस शैली में चित्रित चित्रों को ‘मिथिला पेंटिंग’ के नाम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त हुई है।
Related Questions - 1
बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।
A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)
Related Questions - 2
बिहार में प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क
Related Questions - 3
गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Related Questions - 4
26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?
A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा
Related Questions - 5
बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह