Question :

नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

Answer : C

Description :


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से पालकाल का बौद्ध विहार प्राप्त हुआ है। महिपाल प्रथम (988-1038 ई.) को पालवंश का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है। महीपाल प्रथम ने नालन्दा में एक मन्दिर निर्मित कराया था। उसके अभिलेख गया (कुर्किहार) से प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के इतिहास में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?


A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसाद के द्वारा
C) सुशील मोदी द्वारा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधान परिषद् के प्रथम सभापति कौन थे?


A) भोला प्रसाद सिंह
B) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) श्रीकृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के संदर्भ में सोन बैराज योजना का निर्माण कहां किया गया है?


A) अमरकण्टक के पास
B) मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा पर
C) डेहरी एनीकट के पास
D) भोजपुर जिले में

View Answer