Question :

नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

Answer : C

Description :


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से पालकाल का बौद्ध विहार प्राप्त हुआ है। महिपाल प्रथम (988-1038 ई.) को पालवंश का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है। महीपाल प्रथम ने नालन्दा में एक मन्दिर निर्मित कराया था। उसके अभिलेख गया (कुर्किहार) से प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था ?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

View Answer

Related Questions - 3


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer

Related Questions - 4


भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?


A) सीᵒ राजगोपालचारी
B) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
C) डॉᵒ राजेन्द्र प्रसाद
D) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer