Question :

नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

Answer : C

Description :


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से पालकाल का बौद्ध विहार प्राप्त हुआ है। महिपाल प्रथम (988-1038 ई.) को पालवंश का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है। महीपाल प्रथम ने नालन्दा में एक मन्दिर निर्मित कराया था। उसके अभिलेख गया (कुर्किहार) से प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 2


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थित मोतिहारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?


A) राजकुमार शुक्ल स्टेशन
B) बापू धाम मोतिहारी
C) राष्ट्रपिता धाम मोतिहारी
D) महात्मा गांधी स्टेशन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अमझौर पहाड़ियों में पायराइट का खान पाया जाता है, वह किस जिले में स्थित है?


A) औरंगाबाद
B) कैमूर
C) रोहतास
D) भभुआ

View Answer