Question :

नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

Answer : C

Description :


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से पालकाल का बौद्ध विहार प्राप्त हुआ है। महिपाल प्रथम (988-1038 ई.) को पालवंश का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है। महीपाल प्रथम ने नालन्दा में एक मन्दिर निर्मित कराया था। उसके अभिलेख गया (कुर्किहार) से प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।


A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer