Question :

बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

Answer : C

Description :


बिहार सचिवालय गोली काण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में गजेन्द्र सिंह नहीं था। मारे गये सात छात्रों में उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, राजेन्द्र सिंह, जगपति कुमार, देवी पद चौधरी तथा राम गोविन्द सिंह थे।


Related Questions - 1


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer

Related Questions - 2


गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) पावापुरी
C) पाटलिपुत्र
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?


A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बरौनी का तेलशोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?


A) रुस
B) जर्मनी
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?


A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer