बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?
A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी
Answer : C
Description :
बिहार सचिवालय गोली काण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में गजेन्द्र सिंह नहीं था। मारे गये सात छात्रों में उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, राजेन्द्र सिंह, जगपति कुमार, देवी पद चौधरी तथा राम गोविन्द सिंह थे।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में स्थित सासाराम (रोहतास) के किला का निर्माण किसने करवाया था?
A) शेरशाह ने
B) हुमायूँ ने
C) इस्लाम शाह ने
D) जहाँगीर ने
Related Questions - 2
ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी?
A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्टा
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 3
बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?
A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)
Related Questions - 4
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 5
बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर