Question :

बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

Answer : C

Description :


बिहार सचिवालय गोली काण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में गजेन्द्र सिंह नहीं था। मारे गये सात छात्रों में उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, राजेन्द्र सिंह, जगपति कुमार, देवी पद चौधरी तथा राम गोविन्द सिंह थे।


Related Questions - 1


राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?


A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer