Question :

बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

Answer : C

Description :


बिहार सचिवालय गोली काण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में गजेन्द्र सिंह नहीं था। मारे गये सात छात्रों में उमाकांत सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, राजेन्द्र सिंह, जगपति कुमार, देवी पद चौधरी तथा राम गोविन्द सिंह थे।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 2


बल्लाल सेन का कौन-सा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनों के प्रसार का साक्ष्य है ?


A) सनोखर अभिलेख
B) बोधगया अभिलेख
C) भाभुआ अभिलेख
D) बेदीबन अभिलेख

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 4


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer