Question :

बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?


A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने

Answer : A

Description :


बराबर की गुफाओं का उपयोग भाबीवकों ने आश्रयगृह के रूप में किया।मौर्यशासक अशोक ने बोधगया की यात्रा की थी और वहाँ एक स्तूप निर्मित कराया था। गया में बराबर की पहाड़ियों में सात गुफाएं हैं, जिनमें तीन को अशोक ने आजीवकों को दान कर दिया था। श्रीलंका के शासक मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त की अनुमति से बोधगया में एक बौद्ध-विहार बनवाया था। बराबर की पहाड़ी से प्राप्त एक अभिलेख में मौखरी शासक अनन्तवर्मन का वर्णन है।


Related Questions - 1


बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-


A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?


A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के जले का वह सही समूह जो राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) वंचित है?


A) जमुई, शिवहर, सहरसा
B) बांका, अररिया, सुपौल
C) बांका, जमुई, किशनगंज
D) किशनगंज, शेखपुरा, कैमूर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्रथम राष्ट्रीय महाविद्यालय की 1921 में स्थापना कहाँ हुई थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) नालन्दा
D) गया

View Answer