Question :

बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?


A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने

Answer : A

Description :


बराबर की गुफाओं का उपयोग भाबीवकों ने आश्रयगृह के रूप में किया।मौर्यशासक अशोक ने बोधगया की यात्रा की थी और वहाँ एक स्तूप निर्मित कराया था। गया में बराबर की पहाड़ियों में सात गुफाएं हैं, जिनमें तीन को अशोक ने आजीवकों को दान कर दिया था। श्रीलंका के शासक मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त की अनुमति से बोधगया में एक बौद्ध-विहार बनवाया था। बराबर की पहाड़ी से प्राप्त एक अभिलेख में मौखरी शासक अनन्तवर्मन का वर्णन है।


Related Questions - 1


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है?


A) 445 किमीᵒ
B) 545 किमीᵒ
C) 625 किमीᵒ
D) 450 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस वर्ष दो विधानसभा चुनाव हुए?


A) 2000
B) 1977
C) 2005
D) 2010

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer