बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?
A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने
Answer : A
Description :
बराबर की गुफाओं का उपयोग भाबीवकों ने आश्रयगृह के रूप में किया।मौर्यशासक अशोक ने बोधगया की यात्रा की थी और वहाँ एक स्तूप निर्मित कराया था। गया में बराबर की पहाड़ियों में सात गुफाएं हैं, जिनमें तीन को अशोक ने आजीवकों को दान कर दिया था। श्रीलंका के शासक मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त की अनुमति से बोधगया में एक बौद्ध-विहार बनवाया था। बराबर की पहाड़ी से प्राप्त एक अभिलेख में मौखरी शासक अनन्तवर्मन का वर्णन है।
Related Questions - 1
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
भारत के प्रथम गरीब ट्रेन (सहरसा से अमृतसर) का परिचालन किस तिथि को प्रारंभ किया गया था?
A) 2 अक्टूबर 2005 को
B) 4 अक्टूबर 2006 को
C) 4 अक्टूबर 2005 को
D) 2 अक्टूबर 2006 को
Related Questions - 3
सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?
A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ
Related Questions - 4
स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था?
A) जनक्रांति
B) हुंकार
C) कृषक समाचार
D) विद्रोही
Related Questions - 5
बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?
A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग