बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?
A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने
Answer : A
Description :
बराबर की गुफाओं का उपयोग भाबीवकों ने आश्रयगृह के रूप में किया।मौर्यशासक अशोक ने बोधगया की यात्रा की थी और वहाँ एक स्तूप निर्मित कराया था। गया में बराबर की पहाड़ियों में सात गुफाएं हैं, जिनमें तीन को अशोक ने आजीवकों को दान कर दिया था। श्रीलंका के शासक मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त की अनुमति से बोधगया में एक बौद्ध-विहार बनवाया था। बराबर की पहाड़ी से प्राप्त एक अभिलेख में मौखरी शासक अनन्तवर्मन का वर्णन है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार
Related Questions - 3
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?
A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर
Related Questions - 5
बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?
A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया