बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?
A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने
Answer : A
Description :
बराबर की गुफाओं का उपयोग भाबीवकों ने आश्रयगृह के रूप में किया।मौर्यशासक अशोक ने बोधगया की यात्रा की थी और वहाँ एक स्तूप निर्मित कराया था। गया में बराबर की पहाड़ियों में सात गुफाएं हैं, जिनमें तीन को अशोक ने आजीवकों को दान कर दिया था। श्रीलंका के शासक मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त की अनुमति से बोधगया में एक बौद्ध-विहार बनवाया था। बराबर की पहाड़ी से प्राप्त एक अभिलेख में मौखरी शासक अनन्तवर्मन का वर्णन है।
Related Questions - 1
मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन क सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
A) अर्थशास्त्र
B) मुद्राराक्षस
C) इण्डिका
D) देवबर्नाक अभिलेख
Related Questions - 3
बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम
Related Questions - 4
निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
Related Questions - 5
विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?
A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली