Question :

बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन

Answer : B

Description :


बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?


A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सुरक्षित (संरक्षित) वन कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?


A) 82%
B) 87%
C) 89%
D) 91%

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के सिंह स्तंभ कहाँ स्थित है?


A) राजगीर में
B) पटना में
C) वैशाली में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 5


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

View Answer