बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन
Answer : B
Description :
बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।
Related Questions - 1
बिहार में किस नदी की औसत धारा (गति) सर्वाधिक है?
A) गंडक
B) महानंदा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला
Related Questions - 2
अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?
A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में
Related Questions - 3
बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ किया गया है-
A) U. G. C के योजना
B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%
Related Questions - 5
चावल उत्पादन की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) पाँचवाँ