Question :

बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन

Answer : B

Description :


बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।


Related Questions - 1


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बंधित नहीं है?


A) सबा करीम
B) कीर्ति आजाद
C) रणधीर सिंह
D) चेतन चौहान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में लोक-स्वास्थाय अभियंत्रण विभाग को निम्नलिखित में कौन-सी जिम्मेवारी सौंपी गयी है?


A) त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना
B) त्वरित शहरी ज जलापूर्ति परियोजना
C) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 5


किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ

View Answer