बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन
Answer : B
Description :
बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।
Related Questions - 1
“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर
Related Questions - 2
बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था?
A) 5 जून 1974
B) 15 जून 1976
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 5 जून 1977
Related Questions - 3
बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?
A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?
A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश
Related Questions - 5
मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त