बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन
Answer : B
Description :
बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।
Related Questions - 1
बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर
Related Questions - 2
बिहार राज्य के किस जिले की सड़क लंबाई सबसे कम है?
A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) मुंगेरा
D) सहरसा
Related Questions - 3
चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?
A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन
Related Questions - 4
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?
1. घाघरा-गंडक दोआब
2. गंडक-कोसी दोआब
3. कोशी-महानंदा दोआब
A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है
Related Questions - 5
किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?
A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड