बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन
Answer : B
Description :
बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।
Related Questions - 1
गृध्रकूट पर्वत पर भगवान बुद्ध ने मौर्य राजा बिम्बिसार को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी। यह पर्वत कहाँ पर स्थित है?
A) राजगीर
B) बोधगया
C) पटना
D) सोनपुर
Related Questions - 2
चम्पारण आंदोलन से कौन सम्बन्धित नहीं थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) जे. बी. कृपलानी
D) जय प्रकाश नारायण
Related Questions - 3
मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?
A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग
Related Questions - 5
बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-
A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज