Question :

बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन

Answer : B

Description :


बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरुल हक थे। होमरूल लीग की स्थापना भारत में 1916 ई. में हुई। एनी बेसेंट ने मद्रास में और बालगंगाधर तिलक ने पूना में इसकी नींव रखी। इसी समय केंद्रीय विधान परिषद् के 19 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन सरकार को दिया जिसमें भारतीयों के लिए स्वशासन की माँग रखी गई। इन हस्ताक्षर करने वालों में बिहार के मजहरूल हक थे। इसी समय 16 दिसम्बर, 1916 ई. को पटना में मौलाना मजहरुल हक के नेतृत्व में एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार होमरुल लीग की स्थापना पर विचार किया गया और अन्तत: बिहार होमरुल लीग की स्थापना हुई जिसमें निष्ठ सामान्य ज्ञान मौलाना मजहरुल हक अध्यक्ष, सरफराज हुसैन उपाध्यक्ष एवं चंद्रवंशी सहाया मंत्री बने।


Related Questions - 1


बिहार में केंद्रीय वित्त संस्थाओं द्वारा प्रदत्त औद्योगिक वित्त की मात्रा क्या होता है?


A) 2.3%
B) 3.2%
C) 4.1%
D) 5.2%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य विद्युत बोर्ड राज्य में बिजली की आपूर्ति कितने क्षेत्रीय बोर्डो के माध्यम से करता है?


A) 7
B) 8
C) 9
D) 5

View Answer