चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?
A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन
Answer : A
Description :
चम्पारण आंदोलन (1917) एक किसान आंदोलन था। अंग्रेजों ने चम्पारण के किसानों के साथ एक समझौता कर रखा था जिसके अधीन किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। यह प्रथा इतिहास में तीनकठिया व्यवस्था के नाम से जानी जाती है। यद्यपि 19वीं शताब्दी के समाप्त होते-होते विश्व बाजार में जर्मनी के द्वारा बनाए गए रासायनिक रंगों ने नील को बाजार से बाहर कर दिया था। फिर भी चम्पारण के किसानों से नील की खेती जबरदस्ती करवाई जाती थी।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?
A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?
A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ
Related Questions - 4
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?
A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग
Related Questions - 5
बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितना अतिरिक्त रोजगार पैदा करने का लक्ष्य-निर्धारित किया गया था?
A) 25.28 लाख
B) 58.78 लाख
C) 50.00 लाख
D) इनमें से कोई नहीं