Question :

चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?


A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

Answer : A

Description :


चम्पारण आंदोलन (1917) एक किसान आंदोलन था। अंग्रेजों ने चम्पारण के किसानों के साथ एक समझौता कर रखा था जिसके अधीन किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। यह प्रथा इतिहास में तीनकठिया व्यवस्था के नाम से जानी जाती है। यद्यपि 19वीं शताब्दी के समाप्त होते-होते विश्व बाजार में जर्मनी के द्वारा बनाए गए रासायनिक रंगों ने नील को बाजार से बाहर कर दिया था। फिर भी चम्पारण के किसानों से नील की खेती जबरदस्ती करवाई जाती थी।


Related Questions - 1


बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था?


A) बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मोहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक

View Answer

Related Questions - 2


इनमें गलत जोड़े की पहचान कीजिए?

 

जिला                       पहाड़ी


A) नालंदा – गृध्रकूट पर्वत
B) पश्चिमी चम्पारण – सोमेश्वर की पहाड़ी
C) मुंगेर – खड़गपुर की पहाड़ी
D) भागलपुर – मंदार पर्वत

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सारण सिंचाई नहर निकलती है-


A) सोन से
B) गंगा से
C) कोसी से
D) गंडक से

View Answer

Related Questions - 4


जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?


A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर

View Answer