Question :

चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?


A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

Answer : A

Description :


चम्पारण आंदोलन (1917) एक किसान आंदोलन था। अंग्रेजों ने चम्पारण के किसानों के साथ एक समझौता कर रखा था जिसके अधीन किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। यह प्रथा इतिहास में तीनकठिया व्यवस्था के नाम से जानी जाती है। यद्यपि 19वीं शताब्दी के समाप्त होते-होते विश्व बाजार में जर्मनी के द्वारा बनाए गए रासायनिक रंगों ने नील को बाजार से बाहर कर दिया था। फिर भी चम्पारण के किसानों से नील की खेती जबरदस्ती करवाई जाती थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का लिंगानुपात है-


A) 907
B) 911
C) 918
D) 929

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में ग्रीष्म काल में सर्वाधिक वर्षा किस भाग में होती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति अंतराल कितना प्रतिशत हैं?


A) 13.02%
B) 33.1%
C) 20%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके कहाँ भेजा गया था?


A) कैम्प जेल
B) हजारीबाग जेल
C) भागलपुर जेल
D) बांकीपुर जेल

View Answer