चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?
A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन
Answer : A
Description :
चम्पारण आंदोलन (1917) एक किसान आंदोलन था। अंग्रेजों ने चम्पारण के किसानों के साथ एक समझौता कर रखा था जिसके अधीन किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। यह प्रथा इतिहास में तीनकठिया व्यवस्था के नाम से जानी जाती है। यद्यपि 19वीं शताब्दी के समाप्त होते-होते विश्व बाजार में जर्मनी के द्वारा बनाए गए रासायनिक रंगों ने नील को बाजार से बाहर कर दिया था। फिर भी चम्पारण के किसानों से नील की खेती जबरदस्ती करवाई जाती थी।
Related Questions - 1
कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?
A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का
Related Questions - 2
बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?
A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर
Related Questions - 3
बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना कब हुई थी?
A) 1971 ईᵒ में
B) 1972 ईᵒ में
C) 1973 ईᵒ में
D) 1974 ईᵒ में
Related Questions - 4
बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?
A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य
Related Questions - 5
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-
A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।