Question :

बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

Answer : D

Description :


बिहार की सबसे ऊंची पहाड़ी सोमेश्वर श्रेणी है। बिहार के उत्तरी सीमान्त अवस्थिति का सोमेश्वर श्रेणी क्षेत्र का विस्तार 74 किमी. की लम्बाई में है तथा इसकी ऊँचाई 450 मीटर तक की है। इस श्रृंखला की चोटी से होकर भारत-नेपाल सीमा रेखा गुजरती है। सोमेश्वर श्रंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेशवर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर है।


Related Questions - 1


किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?


A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?


A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?


A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?


A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन

View Answer

Related Questions - 5


किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
D) अजातशत्रु

View Answer