Question :

बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

Answer : D

Description :


बिहार की सबसे ऊंची पहाड़ी सोमेश्वर श्रेणी है। बिहार के उत्तरी सीमान्त अवस्थिति का सोमेश्वर श्रेणी क्षेत्र का विस्तार 74 किमी. की लम्बाई में है तथा इसकी ऊँचाई 450 मीटर तक की है। इस श्रृंखला की चोटी से होकर भारत-नेपाल सीमा रेखा गुजरती है। सोमेश्वर श्रंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेशवर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर है।


Related Questions - 1


बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?


A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की पूर्व से पश्चिम तक कितनी लंबाई है?


A) 483 किमीᵒ
B) 583 किमीᵒ
C) 383 किमीᵒ
D) 394 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer

Related Questions - 4


औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?


A) 1665 ई.
B) 1695 ई
C) 1705 ई.
D) 1702 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सिंचाई का मुख्य साधन कौन नहीं है?


A) नहरें
B) नलकूप
C) कुआँ
D) बाढ़

View Answer