Question :

बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

Answer : D

Description :


बिहार की सबसे ऊंची पहाड़ी सोमेश्वर श्रेणी है। बिहार के उत्तरी सीमान्त अवस्थिति का सोमेश्वर श्रेणी क्षेत्र का विस्तार 74 किमी. की लम्बाई में है तथा इसकी ऊँचाई 450 मीटर तक की है। इस श्रृंखला की चोटी से होकर भारत-नेपाल सीमा रेखा गुजरती है। सोमेश्वर श्रंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेशवर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर है।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?


A) 30
B) 90
C) 99
D) 33

View Answer

Related Questions - 2


मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में महत्वपूर्ण कृषि आधारित उद्योग कहाँ स्थित है?


A) जूट उद्योग
B) चीनी उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?


A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर

View Answer