Question :

बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

Answer : D

Description :


बिहार की सबसे ऊंची पहाड़ी सोमेश्वर श्रेणी है। बिहार के उत्तरी सीमान्त अवस्थिति का सोमेश्वर श्रेणी क्षेत्र का विस्तार 74 किमी. की लम्बाई में है तथा इसकी ऊँचाई 450 मीटर तक की है। इस श्रृंखला की चोटी से होकर भारत-नेपाल सीमा रेखा गुजरती है। सोमेश्वर श्रंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है, जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेशवर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में ___________ है।


A) कम
B) कुछ अधिक
C) बहुत अधिक
D) समान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?


A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।


A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किया गया है-


A) सहरसा में
B) दरभंगा में
C) पूर्णिया में
D) किशनगंज में

View Answer

Related Questions - 5


राज्य प्रशासन का समूचा प्रशासन किसके नाम से चलाया जाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्रीपरिषद्
D) मुख्य सचिव

View Answer