Question :

भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?


A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त

Answer : B

Description :


1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 11 अगस्त को विद्यार्थियों ने सचिवालय भवन के सामने विधायिका भवन पर राष्ट्रीय झंडा फहराने की कोशिश की, तभी पटना के D.M डब्लू जी. आयरे ने पुलिस को गोली चलाने का आदेश दे दिया जिसमें सात छात्र मारे गए और बहुत से छात्र घायल हो गए। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् इसी स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है।


Related Questions - 1


किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे पुराना उद्योग कौन है?


A) चीनी
B) कागज
C) चमड़ा
D) जूट

View Answer

Related Questions - 3


महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?


A) कपिलवस्तु
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में विकास एवं निवेश परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?


A) मुख्यमंत्री
B) वित्तमंत्री
C) राज्यपाल
D) प्रधानमंत्री

View Answer