भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?
A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त
Answer : B
Description :
1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 11 अगस्त को विद्यार्थियों ने सचिवालय भवन के सामने विधायिका भवन पर राष्ट्रीय झंडा फहराने की कोशिश की, तभी पटना के D.M डब्लू जी. आयरे ने पुलिस को गोली चलाने का आदेश दे दिया जिसमें सात छात्र मारे गए और बहुत से छात्र घायल हो गए। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् इसी स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है।
Related Questions - 1
बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?
A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर
Related Questions - 2
बिहार राज्य विद्युत परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई कहाँ है?
A) पतरातु ताप संयंत्र
B) बनौनी ताप विद्युत संयंत्र
C) कांटी ताप संयंत्र
D) करबिगहिया ताप संयंत्र
Related Questions - 3
नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?
A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार
Related Questions - 4
बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?
A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 5
15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?
A) 38
B) 37
C) 36
D) 35