Question :

बिहार राज्य में फुटबॉल खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में फुटबॉल की शुरुआत 1897 में इंगलिश शील्ड से हुई।
B) यह शील्ड पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन स संबंधित थी।
C) पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन राज्य में फुटबॉल की ‘ए’ तथा ‘बी’ डिविजन की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती हैं?।
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी


Related Questions - 1


त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?


A) जैन
B) हिन्दू
C) पारसी
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट कब प्रस्तुत किया गया था?


A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसार यादव के द्वारा
C) राबड़ी देवी के द्वारा
D) सुशील कुमार मोदी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत का विधिवत् उद्घाटन, जिसकी राजधानी पटना बनी, कब हुआ था ?


A) 1 अप्रैल, 1912
B) 1 अप्रैल, 1911
C) 1 जनवरी, 1912
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान

View Answer