Question :

1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

Answer : D

Description :


1911 तक बिहार बंगाल महाप्रांत के अंतर्गत था। 1 अप्रैल, 1912 ई. में बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन हुआ था। इसी वर्ष बिहार में कांग्रेस का पहला अधिवेशन पटना में हुआ था। मजहरुल हक स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा सच्चिदानंद सिन्हा सचिव थे।


Related Questions - 1


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) सैय्यद हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) आर. एन. मधोलकर
D) सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितना अतिरिक्त रोजगार पैदा करने का लक्ष्य-निर्धारित किया गया था?


A) 25.28 लाख
B) 58.78 लाख
C) 50.00 लाख
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न पर्यटन स्थलों में कौन स्थल पटना शहर में स्थित नहीं है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) संग्रहालय
C) कुम्हरार
D) शहीद स्मारक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer