Question :

1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

Answer : D

Description :


1911 तक बिहार बंगाल महाप्रांत के अंतर्गत था। 1 अप्रैल, 1912 ई. में बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन हुआ था। इसी वर्ष बिहार में कांग्रेस का पहला अधिवेशन पटना में हुआ था। मजहरुल हक स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा सच्चिदानंद सिन्हा सचिव थे।


Related Questions - 1


बिहार की आकृति कैसी है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) विषमकोण
D) वर्गाकार

View Answer

Related Questions - 2


देश में आपातकाल की घोषणा की स्थिति में राज्य सूची के सभी विषयों पर उस अवधि के दौरान कानून बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) संसद को
B) राष्ट्रपति को
C) राज्यपाल को
D) उपराष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 3


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नलकूपों द्वारा सींचा जाता है-


A) 27%
B) 28%
C) 41%
D) 37%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक कहाँ फैला हुआ है?


A) भागलपुर
B) गया
C) फुलवारी शरीफ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer