Question :

1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

Answer : D

Description :


1911 तक बिहार बंगाल महाप्रांत के अंतर्गत था। 1 अप्रैल, 1912 ई. में बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन हुआ था। इसी वर्ष बिहार में कांग्रेस का पहला अधिवेशन पटना में हुआ था। मजहरुल हक स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा सच्चिदानंद सिन्हा सचिव थे।


Related Questions - 1


कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?


A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer