Question :

1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

Answer : D

Description :


1911 तक बिहार बंगाल महाप्रांत के अंतर्गत था। 1 अप्रैल, 1912 ई. में बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन हुआ था। इसी वर्ष बिहार में कांग्रेस का पहला अधिवेशन पटना में हुआ था। मजहरुल हक स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा सच्चिदानंद सिन्हा सचिव थे।


Related Questions - 1


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

View Answer

Related Questions - 2


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका (1923) निर्वाचित थे?


A) दिल्ली
B) पटना
C) छपरा
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??


A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer