कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?
A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव
Answer : D
Description :
शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।
Related Questions - 1
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?
A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.
Related Questions - 2
वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन
Related Questions - 3
बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Related Questions - 4
शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर
Related Questions - 5
बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?
A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में