Question :

कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

Answer : D

Description :


शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?


A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?


A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?


A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च

View Answer

Related Questions - 4


गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?


A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer