कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?
A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव
Answer : D
Description :
शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।
A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।
Related Questions - 3
चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?
A) राज्य का वित्त मंत्री
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला नियोजन पदाधिकारी
D) मुख्यमंत्री
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र | अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में) |
(a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार | (1) 2 × 250 = 500 |
(b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर) | (2) 400 |
(c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत) | (3) 4 × 500 = 2000 |
(d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत) | (4) 1600 |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4