कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?
A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव
Answer : D
Description :
शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।
Related Questions - 1
बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध किस आंदोलन का एक हिस्सा था ?
A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
C) भारत छोड़ो आंदोलन का
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में
Related Questions - 3
बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?
A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) अशोक
D) शिशुनाग
Related Questions - 5
बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?
A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी