Question :

कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

Answer : D

Description :


शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार का कौन सा जनपद झारखण्ड से अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है?


A) बक्सर
B) गया
C) जमुई
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 2


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

View Answer