Question :

कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

Answer : D

Description :


शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 3


1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?


A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने

View Answer

Related Questions - 4


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी

View Answer