Question :

कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

Answer : D

Description :


शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।


Related Questions - 1


कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 2


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 3


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

View Answer

Related Questions - 5


पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली

View Answer