कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?
A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव
Answer : D
Description :
शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज
Related Questions - 2
बिहार का वह जिला जो पश्चिम बंगाल एवं नेपाल दोनों को स्पर्श करती है?
A) पूर्णिया
B) कटिहार
C) किशनगंज
D) अररिया
Related Questions - 3
बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%
Related Questions - 4
चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल
Related Questions - 5
बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?
A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद
 
    