Question :

कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

Answer : D

Description :


शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।


Related Questions - 1


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भागलपुर
B) बिहटा
C) राजगीर
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 3


बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?


A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-


A) 64
B) 61
C) 66
D) 67

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी?


A) 20 मई, 1912
B) 10 अप्रैल, 1912
C) 9 अप्रैल, 1909
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer