Question :

कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

Answer : D

Description :


शुंग वंश के अंतिम सम्राट देवभूति की हत्या उसके अमात्य वासुदेव ने 75 ई.पू. में कर के कण्व राजवंश की नीव डाली। वासुदेव पाटलिपुत्र के द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार राजा हुए। वासुदेव, जिसने नौ वर्ष शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिपुत्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अंत में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया। कण्व वंश के शासन का 30 ई.पू. में सातवाहन वंश के सिमुक के द्वारा अंत कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में किससे जानकारी मिलती है ?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?


A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत

View Answer