Question :

महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में

Answer : D

Description :


नालंदा जिला में स्थित पावापुरी जैन धर्मावलम्बियों का अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। जैन स्रोतों के अनुसार वर्द्धमान महावीर ने यहाँ अपना अंतिम उपदेश दिया था। और यहीं उनका निधन भी 468 ई.पू. में हुआ था। इस स्थान पर निर्मित जलमंदिर, संगमरमर की एक सुंदर इमारत है जो झील के मध्य स्थित है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 2


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-


A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘चंदन जलाशय’ बिहार के किस जिले में है?


A) भागलपुर
B) पूर्णिया
C) कटिहार
D) फारबिसंगज

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer