Question :

महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में

Answer : D

Description :


नालंदा जिला में स्थित पावापुरी जैन धर्मावलम्बियों का अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। जैन स्रोतों के अनुसार वर्द्धमान महावीर ने यहाँ अपना अंतिम उपदेश दिया था। और यहीं उनका निधन भी 468 ई.पू. में हुआ था। इस स्थान पर निर्मित जलमंदिर, संगमरमर की एक सुंदर इमारत है जो झील के मध्य स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार में कहलगांव विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) मुंगेर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 2


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer