Question :
A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में
Answer : D
महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में
Answer : D
Description :
नालंदा जिला में स्थित पावापुरी जैन धर्मावलम्बियों का अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। जैन स्रोतों के अनुसार वर्द्धमान महावीर ने यहाँ अपना अंतिम उपदेश दिया था। और यहीं उनका निधन भी 468 ई.पू. में हुआ था। इस स्थान पर निर्मित जलमंदिर, संगमरमर की एक सुंदर इमारत है जो झील के मध्य स्थित है।
Related Questions - 1
पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?
A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र
Related Questions - 2
अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?
A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध
Related Questions - 3
कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?
A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह
Related Questions - 4
पटना का स्थानीय समय निम्नलिखित में क्या है?
A) भारतीय मानक समय से आगे
B) भारतीय मानक समय से पीछे
C) वही है जो भारतीय मानक समय का है
D) भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है
Related Questions - 5
पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?
A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920