Question :

महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में

Answer : D

Description :


नालंदा जिला में स्थित पावापुरी जैन धर्मावलम्बियों का अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। जैन स्रोतों के अनुसार वर्द्धमान महावीर ने यहाँ अपना अंतिम उपदेश दिया था। और यहीं उनका निधन भी 468 ई.पू. में हुआ था। इस स्थान पर निर्मित जलमंदिर, संगमरमर की एक सुंदर इमारत है जो झील के मध्य स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में DPEP का क्रियान्वयन किस एजेन्सी के माध्यम से हो रहा है?


A) प्राथमिक शिक्षक संघ
B) जिला प्रशासन
C) बिहार शिक्षा परियोजना
D) यूनीसेफ (UNICEF)

View Answer

Related Questions - 2


उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?


A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer