Question :

खादर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-सा है?


A) मक्का, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

Answer : D

Description :


बिहार में खादर मिट्टी की प्रमुख फसलें जूट, गन्ना, गेहूँ एंव धान है। यह मिट्टी मुजफ्फरपुर, मुंगेर, चम्पारण, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा आदि जिलों में पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?


A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer