Question :

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

Answer : C

Description :


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कर्मनाशा, गंडक और घाघरा नदी सीमा बनाती है। कर्मनाश नदी विन्ध्याचल की पहाड़ियों से निकलती है यह उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा बनाती है। गंडक, हिमालय की अन्नपूर्णा की पहाड़ियों के समीप से निकलती है। घाघरा का उद्गम स्थान नेपाल है। जो छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इसे पौराणिक ग्रंथों में अवित्र नदी माना गया है।


Related Questions - 1


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?


A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?


A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?


A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%

View Answer