Question :
A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन
Answer : C
बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-
A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन
Answer : C
Description :
बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कर्मनाशा, गंडक और घाघरा नदी सीमा बनाती है। कर्मनाश नदी विन्ध्याचल की पहाड़ियों से निकलती है यह उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा बनाती है। गंडक, हिमालय की अन्नपूर्णा की पहाड़ियों के समीप से निकलती है। घाघरा का उद्गम स्थान नेपाल है। जो छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इसे पौराणिक ग्रंथों में अवित्र नदी माना गया है।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ था?
A) 11 अगस्त, 1942 को
B) 10 अगस्त, 1942 को
C) 12 अगस्त, 1942 को
D) 11 जुलाई, 1942 को
Related Questions - 2
बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) धनिक लाल मण्डल
Related Questions - 3
वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
राज्य में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?
A) जिला
B) अनुमण्डल
C) प्रखण्ड
D) ग्राम
Related Questions - 5
निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?
A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख