Question :

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

Answer : C

Description :


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कर्मनाशा, गंडक और घाघरा नदी सीमा बनाती है। कर्मनाश नदी विन्ध्याचल की पहाड़ियों से निकलती है यह उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा बनाती है। गंडक, हिमालय की अन्नपूर्णा की पहाड़ियों के समीप से निकलती है। घाघरा का उद्गम स्थान नेपाल है। जो छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इसे पौराणिक ग्रंथों में अवित्र नदी माना गया है।


Related Questions - 1


बक्सर का युद्ध कब हुआ था?


A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को

View Answer

Related Questions - 2


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में स्थित सासाराम (रोहतास) के किला का निर्माण किसने करवाया था?


A) शेरशाह ने
B) हुमायूँ ने
C) इस्लाम शाह ने
D) जहाँगीर ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का विरोध सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अलीगौहर ने
B) विलायत अली ने
C) कुँवर सिंह ने
D) पीर अली ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की कोसी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है?


A) आयताकार अपवाह प्रणाली
B) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
C) समानांतर अपवाह प्रणाली
D) खंडित अपवाह प्रणाली

View Answer