Question :

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

Answer : C

Description :


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कर्मनाशा, गंडक और घाघरा नदी सीमा बनाती है। कर्मनाश नदी विन्ध्याचल की पहाड़ियों से निकलती है यह उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा बनाती है। गंडक, हिमालय की अन्नपूर्णा की पहाड़ियों के समीप से निकलती है। घाघरा का उद्गम स्थान नेपाल है। जो छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इसे पौराणिक ग्रंथों में अवित्र नदी माना गया है।


Related Questions - 1


बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?


A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 4


जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहाँ किया था?


A) नेपाल में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) छपरा में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?


A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में

View Answer