Question :

निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?


A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

Answer : D

Description :


460 ई. पू. अजातशत्रु के बाद उसका पुत्र उदयिन मगध का राजा बना। उदयिन के शासनकाल की सर्वप्रमुख घटना गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना है। यह स्थान सुरक्षा और व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त था।


Related Questions - 1


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?


A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 3


कालाशोक किसका उत्तराधिकारी था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?


A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में

View Answer